प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ किसी भी पार्टी में कोई भी पद पदाधिकारी जब बड़े स्तर पर आता है तो वह सहज और सरल हो जाता है। आज यह चरितार्थ भी हो गया जब भाजपा के जिलाध्यक्ष माधव दास अग्रवाल अपने एक दिव्यांग कार्यकर्ता संतोष मीणा से मिलने के लिए रोड पर ही बैठ गए और संतोष मीणा से हालचाल पूछे और जानकारी ली। संतोष मीणा ने बताया कि अध्यक्ष जी का यह अंदाज देखकर वह खुशी से फूले नहीं समाए उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि कोई इस तरह मुझसे कभी बात करेगा। बता दें कि पिपरिया के रहने वाले माधव दास अग्रवाल को पार्टी ने जो दायित्व सौंपा था उसे उन्होंने बखूबी निभाया है। उन्होंने कभी भी अपने कार्यकर्ताओं के बीच में कोई भेदभाव नहीं दिखाया जिससे आज सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं के चहेते बने हुए हैं। पार्टी के कार्यकर्ताओं की जो भी समस्या होती है उसे वह प्राथमिकता से हल करते हैं एवं उनके जिलाध्यक्ष रहते हुए भाजपा ने नगरपालिका में भी अपनी परिषद बनाई है। आपको बता दें कि संतोष मीणा भी भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता है और समय- समय पर इस तरह का काम करते हैं कि उन्हें कोई भुला भी नहीं पाता है। पूर्व में जब रोड पर गड्ढे थे तो वह उन गड्ढों को भरने के लिए स्वयं ही उस कार्य में लग गए, या यूं कहो कि मन में कुछ करने का दृढ़ निश्चय हो तो दिव्यांगता भी आड़े नहीं आती है।