रक्त से पत्र लिखकर कब खुलेगी कुंभकरण रूपी प्रशासन की नींद शाराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर विगत 17 दिन से चल रहा धरना प्रदर्शन
नरसिंहपुर। पिछले 17 दिनों से बीएसएनएल ऑफिस के सामने इतवारा बाजार स्थित शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार को आंदोलनकारियों के साथ अनेक संगठनों ने धरना स्थल पर अपने-अपने खून से प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देकर शराब दुकान हटाने के लिए पत्र भी लिखा। आंदोलनकारियों ने कहा कि बेहद अफसोस का विषय है कि पिछले 17 दिनों से शराब दुकान हटाने की मांग लगातार की जा रही है और अब 17 दिन से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है जिसमें राजैनतिक दलों के साथ धार्मिक और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता आंदोलन को अपना समर्थन देकर शराब दुकान हटाने की मांग कर रहे हैं पर शासन-प्रशासन न जाने क्यों इस मांग की अनदेखी कर रहा है। प्रशासन का रवैया अनेक संदेह को जन्म दे रहा है। उक्त मौके पर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ सालिगराम राजपूत, दौलत राजपूत, सुरेश कुमार, राजेश कुमार, इमरतलाल, विष्णु विश्वकर्मा, अरविंद जाटव, अकील अहमद, रविन्द्र सोनी, मुकेश जाटव, मुकेश राकेशिया, सोनेलाल, सूरज ठेकेदार, भीमसिंह राजपूत, नरेश मुरेलिया, बिट्टू मेहरा, भागीरथ तिवारी के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।