साग़र जिले के गढ़ाकोटा नगरीय निकाय चुनाव में मुख्य रूप से भाजपा,और कांग्रेस के अलावा,आम आदमी पार्टी,जनचेतना दल,सहित कुछ वार्डो में निर्दलीय भी अपनी किस्मत आजमा रहे है।कुल 23 वार्डों में 61 उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे है।नगर के नये बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड से वरिष्ठ प्रत्याशी और पूर्व पार्षद रहे देवेंद्र यादव(हप्पू)के कार्यालय का उदघाटन बीजेपी नेता अभिषेक भार्गव ने किया।इस मौके पर भाजपा के कार्यकर्ता एवं वार्ड के लोग मौजूद थे।
अभिषेक भार्गव ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बलबूते गढ़ाकोटा नगर पालिका के सभी वार्डों में भाजपा प्रचंड मतों से विजयी होगी।साथ ही कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानत जप्त होगी।
: यहां बता दे कि गढ़ाकोटा नगर पालिका मंत्री भार्गव के गृहनगर गढ़ाकोटा में चुनावी माहौल एकतरफा नजर आ रहा है।भार्गव के द्वारा पूर्व से ही नगर को स्मार्ट शहर की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है।प्रत्येक वार्ड में जनसमस्या शिविर के माध्यम से आम जनता से सीधा जुड़ाव बना हुआ है। और नगर का चहुमुंखी विकास,अत्याधुनिक बिल्डिंग,शॉपिंग मॉल,उच्च दर्जे की सड़कें,ग्रीन पार्क,सुलभ संसाधन के चलते भार्गव के द्वारा किया गया नगर विकास,हजारों लोगों को कुटीरों का लाभ,निजी प्रकल्पों से सेवा कार्य ही बीजेपी की नगर के सभी 23 वार्डों में जीत का आधार बनेगा।