प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम / आगामी त्यौहारों पर कानून व्यवस्था के संबंध में शुक्रवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा आगामी पर्वो पर आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई एवं सुझाव दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष नर्मदापुरम श्रीमती नीतू महेंद्र यादव सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहें। कलेक्टर श्री सिंह ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व की तरह जिले में आगामी पर्व भी शांतिपूर्ण एवं आपसी सद्भाव के साथ मनाए जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने नगर पालिका को निर्देश दिए कि आगामी सभी पर्वों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। सेठानी घाट में अस्थि विसर्जन पर लगे प्रतिबंध का प्रभावी क्रियान्वयन करें। उन्होंने राजस्व , पुलिस एवं होमगार्ड के अमले को स्नान पर्वों एवं विसर्जन के दौरान घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आगामी नवरात्र पर्व के दृष्टिगत कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आयोजन समितियों से समन्वय कर सुनिश्चित करें कि व्यवस्थित ढंग से पंडाल लगाए जाए ताकि ट्रैफिक बाधित ना हो। पंडालों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना हो। साथ ही वहां साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाए। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी आयोजन समितिया एमपीईबी के अस्थाई कनेक्शन आवश्यक रूप से लें। पुलिस अधीक्षक डॉ सिंह ने कहा कि आगामी पर्वो के संबंध में सभी थाना स्तर पर भी शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएं। सुनिश्चित करे कि निर्धारित प्रारूप में आयोजन समितियों से पंडाल लगाने एवं उठाने का दिनांक, पंडाल का आकार, पंडाल में उपस्थित रहने वाले सदस्यों की जानकारी ली जाए।
*5, 6 एवं 7 अक्टूबर को कर सकेंगे विसर्जन*
ज्यादा दिनों तक प्रतिमाओं के विसर्जन के दृष्टिगत शांति समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि इस बार 3 दिन 5 अक्टूबर से लेकर 7 अक्टूबर तक ही देवी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा सकेगा। प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्था शहर के हर्बल पार्क घाट के कृत्रिम विसर्जन कुंड में रहेगी।
*आगामी प्रमुख पर्व*
अपर कलेक्टर श्री ठाकुर ने बताया कि जिले में आगामी प्रमुख पर्व में 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती,15 सितंबर को पितृमोक्ष श्राद्ध अमावस्या एवं 26 सितंबर को नवरात्र प्रारंभ होंगे । इसी प्रकार अक्टूबर माह में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 4 अक्टूबर को दुर्गा नवमी, 5 अक्टूबर को विजयदशमी , 8 अक्टूबर को ईद , 9 अक्टूबर को स्नान दान पूर्णिमा, 13 अक्टूबर को करवा चौथ , 24 अक्टूबर को धनतेरस , 23 अक्टूबर को रूप चतुर्दशी, 24 अक्टूबर को दीपावली , 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण एवं 30 अक्टूबर को छठ पूजा का त्यौहार मनाया जाएगा।