गढाकोटा (उमेश तिबारी)
साग़र जिले में भारी बारिश का दौर चल रहा है।जिले के गढ़ाकोटा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मढ़िया अग्रसेन के नाला में बाढ़ का पानी भर गया।नाला डूबने के कारण पास ही लगे हुए शास.नवीन माध्यमिक विद्यालय परिसर में पानी भर गया।सरकारी स्कूल परिसर में पानी भर जाने से बच्चे स्कूल के अंदर फंस कर रह गये।जानकारी लगने पर सरपंच प्रीतम लोधी ने स्कूल के बाहर पहुँचकर ग्रामीणों की मदद से सभी छात्रों को सकुशल घर छुड़वाया। पंचायत के दौरे पर आये रहली जनपद के अधिकारी और उनकी गाड़ी पुलिया को पार करते समय पानी के तेज बहाव में बहते- बहते बच गई।सरपंच और ग्रामीणों की मदद से गाड़ी को ट्रेक्टर से खींचकर बाहर निकाला गया।जैसे ही बारिश कम हुई और नाला से पानी उतरते ही रहली जनपद के एसडीओ अमित व्यास ने गांव में जाकर स्कूल भवन के पास बने नाले का मुवायना किया।साथ ही गांव के कई कच्चे मकानों में बाढ़ का पानी भर जाने से हुए नुकसान का जायजा लिया।स्थानीय विधायक एवं पीडब्लूडी मंत्री भार्गव के निर्देश पर एसडीओ व्यास ने बाढ़ के पानी से दोनों ही छतिग्रस्त हुए नालों पर तत्काल नवीन पुलिया निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।मौके पर उपयंत्री कमलेश डेहरिया,सरपंच प्रीतम लोधी,लालसिंग लोधी,सचिव चंद्रभान पांडेय सहित मढ़िया अग्रसेन ग्राम पंचायत के लोग मौजूद थे।