रिपोर्टर प्रिया दुबे
कटनी – मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत शासन की चिन्हित योजनाओं का लाभ लेने से छूटे पात्र हितग्राहियों की पहचान हेतु प्रत्येक वार्ड में सर्वे दल का गठन किया जाकर पात्र व्यक्तियों के घर-घर संपर्क कर सत्यापन करनें एवं चिन्हित योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों से आवेदन एवं आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित करने हेतु सर्वे दल का गठन किया गया है।
शासन निर्देशों के अनुपालन में कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कटनी श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा गठित सर्वे दल द्वारा सोमवार प्रातः से नगर के समस्त वार्डो में घर-घर नागरिकों से संपर्क किया जाकर भारत सरकार एवं राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। सर्वे के दौरान पात्र हितग्राहियों से योजनाओं के संबंध में आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी एकत्रित की जाकर उनके वार्डो में आयोजित होने वाले शिविरों की तिथि से अवगत कराकर शिविर स्थल में उपस्थित होने की अपील की गई।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत भारत सरकार एवं राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं में शत प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से 31 अक्टूबर 2022 तक विशेष अभियान चलाकर प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाना है।