प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ क्लब की अध्यक्ष नीरजा फौजदार ने बताया कि हमारे क्लब को पूरे 18 वर्ष हो गये है। इस उपलक्ष्य में सम्मान समारोह आयेजित किया गया जो कि श्री तारण तरण दिगम्बर जैन धर्मशाला में आयोजित हुआ। जिसमें जैन समाज के सभी समाजिक पुरुष, मातायें, बहनें भी उपस्थित थी। स्वागत उद्वोधन नीरजा फौजदार ने दिया एंव कार्यक्रम का सफल संचालन साहित्यकार एंव कवि शिवअनुज विल्लौरे ने किया। सभी अतिथियों एंव सभी शिक्षक वा डॉं सुनील जैन को।शाल श्री फल एंव मोती की माला से सम्मान किया। आयोजन के अतिथि सुभाष गिल्ला (संरक्षक), सुभाष दिगम्बर (संरक्षक), प्रभात गिल्ला (अध्यक्ष), डॉं प्रशॉंत जैन (सचिव), डॉं नवीन जैन, (संरक्षक), कृष्ण क्रांत डेरिया (संरक्षक), सुबोध जैन (उपाध्यक्ष), योगेन्द्र गिल्ला (कोषाध्यक्ष) शामिल रहे। एवम शिक्षक श्रीमति विधा, श्रीमति गीता जैन, श्रीमति राखी जैन, डॉं सुनील जैन, श्रीमति शॉंति जैन, श्रीमान आशीँश जैन, श्रीमति संगीता डेरिया, रूप कुमार, डॉं प्रिंस जैन, श्रीमति डॉं डॉली जैन, श्रीमति सपना जैन, ओम प्रकाश, श्रीमति योगिता , संचालक शिवअनुज बिल्लोरे का सम्मान हुआ। सभी के सम्मान के उपरॉंत आदर्श महिला क्लब को 18 वर्ष पूर्ण होने पर क्लब की सभी सदस्यों ने क्लब की संस्थापिका नीरजा फौजदार का भी शाल श्री फल से सम्मान किया। जो लगातार इतने वर्ष से सभी का साथ लेकर चला रही है। अंत में श्री तारण तरण दिगम्बर जैन समाज द्दारा भी नीरजा फौजदार का सम्मान किया गया। जिन्होने पर्यूषण पर्व पर श्री चैत्यालय जी में बच्चो के एंव बहुओं के लिये विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की थी। कार्यक्रम के अंत में आभार क्लब की सचिव श्वेता जैन ने माना।