कटनी (12 सितंबर)- मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत चिन्हित योजनाओं का लाभ पाने से वंचित हितग्राहियों का सर्वेक्षण करने हेतु कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा दलों का गठन किया गया है। गठित दलों द्वारा 12 सितंबर से सर्वे कार्य प्रारंभ कर ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित स्थलों पर डोर टू डोर हितग्राहियों से संवाद स्थापित करते हुए चिन्हित योजनाओं में वंचित होने की दशा में आवेदनों को लेते हुए परीक्षण और सत्यापन कार्य किया जा रहा है। जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का आगाज 17 सितंबर से होगा। गठित सर्वे दलों द्वारा किए जा रहे कार्य का जायजा लेने जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे ने सोमवार को जनपद क्षेत्र कटनी के ग्राम गुलवारा एवं गनियारी औचक रूप से पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वेक्षण दल में अनुपस्थित पटवारी संदीप कश्यप को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे ने सर्वे दल को चिन्हित 33 योजनाओं के तहत वंचित हितग्राहियों से घर घर जाकर संपर्क स्थापित करते हुए आवेदन प्राप्त करते हुए, परीक्षण एवं सत्यापन करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ से रूबरू होकर समस्याओं से अवगत कराया। सीईओ ने कहा कि पात्रता के अनुसार एक भी व्यक्ति या परिवार लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ आरoएनoसिंह एवं ग्रामीण जनों की मौजूदगी रही।
फोटो – संलग्न पांच
*समाचार-2*
*प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत अनुचित रूप से राशि की मांग संबंधी शिकायतों के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित*
कटनी ( 12 सितंबर 2022)- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पात्र परिवारों को शासन के निर्देशानुसार कार्य की प्रगति एवं पात्रता के आधार पर हितग्राहियों को स्वीकृति एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्तों तथा मजदूरी का भुगतान किया जाता है। जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे ने बताया कि हितग्राहियों को निर्धारित मानकों के अनुसार प्राप्त राशि से गुणवत्तापूर्ण आवास निर्माण, निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराना होता है। सीईओ श्री गोमे ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में फील्ड विजिट के दौरान एवं जनपद, जिला स्तर पर कतिपय शिकायतें पात्रता निर्धारण एवं क़िस्तों के विलंब से प्रदान करने के संबंध में प्राप्त होती हैं। पात्र हितग्राहियों को उनका अपना आवास समय पर निर्मित होकर उपलब्ध हो इस मंशा के विरुद्ध,समय-समय पर प्रगति के आधार पर किस्तों का एवं मजदूरी के भुगतान के एवज में यदि किसी लोक सेवक या व्यक्ति द्वारा अनधिकृत रूप से अनुचित रूप से राशि की मांग की जाती है तो इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति या हितग्राही निर्भीक होकर जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में स्थापित दूरभाष क्रमांक 07622-220070 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। प्राप्त शिकायत का परीक्षण कराया जाकर निराकरण कराया जाएगा एवं संबंधित दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की जावेगी, तथा हितग्राही के चाहे जाने पर उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा।