प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ बाढ़ उतरने के साथ ही नर्मदा जी के विभिन्न घाटों की सफाई का दौर चल रहा है। घाटों की मिट्टी की सफाई की कमान स्वयं सेवी संस्था जय हो ने संभाली है। संस्था के सदस्यों ने रविवार को स्थानीय विवेकानंद घाट पर श्रमदान किया। संस्था के लोगों ने घाट से कूड़े को एकत्त्रित कर कूड़ेदान में डाला। इस अवसर पर समिति संरक्षक हंस राय, अध्यक्ष अर्पित मालवीय, सहित समिति सदस्य अतुल यादव , सागर पटेल , अंकित सागर , लोकेश माधव , गणेश यादव , राम रजक , प्रीतम चक्रवर्ती , अनुराग वर्मा , कौशिक बाबरिया , राकेश धाकड़ , दिवस प्रजापति , तनिश युवना , राजेश प्रजापति , संजू प्रजापति , विकास गुप्ता , अंकित वर्मा , लक्की वर्मा , आकाश माझी , अभिषेक मगरदे , सक्षम बाबरिया , सोमेश सोनी , कैलाश मेवारी , अर्पित यादव , संजय कलोसिया , विजय यादव , लोकेश विश्नोई , जतिन यादव, कौस्तव यादव आदि सदस्य उपस्थित रहे।