भोला नामदेव एमपी न्यूज़ कास्ट उमरिया
कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कोड़ार में वार्ड नं 4 निवासी प्रभुदयाल का पुत्र 2 वर्षीय पुत्र बाबू लाल की नाले में डूबने से मृत्यु हो गई है।घटना अभी अभी दोपहर करीब 12.30 की बताई जा रही है।घटना के बाद से ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।बताया जाता है कि मृत अबोध प्रभुदयाल अपने पिता का इकलौता पुत्र रहा है,घटना से पूर्व घर के बाहर खेल रहा था,तभी अचानक पैर फिसला और नाले में जा गिरा,घटना के बाद नाले से बाहर निकालने अथक प्रयास किया गया और बाहर भी निकाल लिया गया,परन्तु देर हो चुकी थी,मासूम की मौत हो गई थी।घटना के बाद से ही पिता प्रभुदयाल और माँ सुनैना का रो-रोकर बुरा हाल है,वही गांव में भी इस घटना से मातम पसरा हुआ है।