प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/साहित्यिक गतिविधियों को बढाने सामाजिक सरोकारो की वृद्धि करने, संस्कारों को पल्वित ओर पुष्पित करने के पवित्र उद्देश्य को लेकर नर्मदा आव्हान सेवा समिति अपने शैशव काल से ही समाज को कुछ देने की दिशा मे संलग्न है। साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन समिति व्दारा निंरतर जारी है। समिति के सचिव केप्टिन करैया ने बताया कि इसी परम उद्देश्य को लेकर विश्व हिन्दी दिवस पखवाड़े के अंतर्गत अखिल भारतीय कवि समागम एंव सम्मान समारोह का आयोजन पं. भवानी प्रसाद मिश्र संस्कृति भवन आडिटोरियम इटारसी में 17 सितम्बर दिन शनिवार को प्रातः 9 बजे से सांयकाल 6 बजे तक किया जा रहा है। समिति अध्यक्ष श्रीमती निर्मला राय ने बताया की कार्यक्रम में देश के विभिन्न अंचलों से राष्ट्रीय स्तर एवं प्रदेश स्तर के लगभग 75 कवियों की शानदार प्रस्तुति होगी। इस अवसर पर सभी कवियों का सम्मान किया जायेंगा। श्री करैया ने बताया की समिति नवोदित कवियों मे उत्साह बढाने के लिए कार्य कर रही है।उन्होंने बताया की काव्य की प्रतिभाऐ जो घर पर दम तोड रही है, मंच नही है, अवसर नही है, ऐसे नये कवियों को तलाश कर घर से निकाल कर समाज के सामने लाने का प्रयास कर रहे है। साथ ही उन्हें अवसर, मंच देने, सामर्थ्यवान बनाने के प़रम उद्देश्य को लेकर हम काम कर रहे है। ओर हमे अच्छी सफलता भी प्राप्त हो रही है।समिति के हंस राय ने बताया कि जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एंव समाजसेवीयां की गरिमामय उपस्थिति में कवि समागम एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।