रिपोर्टर कपिल कुर्मी बरोदिया
सागर। कुर्मी क्षत्रिय समाज सागर के जिलाध्यक्ष डॉक्टर उमेश पटेल के नेतृत्व 4 सितंबर को प्रांतीय बैठक की गई एवं सागर जिला के प्रतिभा छात्र-छात्राओं एवं समाज के लोगों द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान किया गया था। एवं प्रदेश के नवनिर्वाचित प्रतिनिधि सरपंच जनपद/ जनपद अध्यक्ष/ जनपद उपाध्यक्ष। जिला पंचायत सदस्य/ जिला पंचायत अध्यक्ष/ जिला पंचायत उपाध्यक्ष। एवं पार्षद नगर निगम अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम ने एक ऐतिहासिक रूप लिया एवं सागर के इतिहास के पन्नों में कुर्मी क्षत्रिय समाज का विशाल कार्यक्रम का नाम स्वर्णिम अक्षरों से लिखने का कार्य किया । इस सफल आयोजन के लिए सफलता की बधाई देते हुए युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज ने अध्यक्ष जी का स्वागत किया इस मौके पर एड. शुभम् कुर्मी, विकास कुर्मी सोमला, पवन कुर्मी भैंसा, एड. सूरज कुर्मी जरारा एवं युवा मोर्चा कुर्मी क्षत्रिय समाज उपस्थित रहे।