प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/बालागंज निवासी बशीक अहमद खान की पुत्री रमशा खान ने अखिल भारतीय मेडिकल एंट्रेंस 2022 में 5588 वी रैंक ऑल ओवर इंडिया प्राप्त की है । रामशा के दादा वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय बशीर अहमद खान का सपना था कि मेडिकल क्षेत्र में रामशा आगे चल कर नाम रोशन करे । जिसकी शुरुआत रामशा ने इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर दी है । छात्रा के परिजन बताते हैं कि उसने भोपाल में कोचिंग कर कड़ी मेहनत से यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। छात्रा शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही एवं 12वीं में भी छात्रा ने 93% लाकर परिवार को गौरवान्वित महसूस कराया । खुशी के पल में परिवार के समस्त सदस्य मित्र गण एवं नगर वासियों ने छात्रा को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है ।