झांसी मऊरानीपुर गुदर बादशाह की अगुवाई में हुआ चौहत्तर विमान का नगर के बीचों बीच स्थित सुख नई नदी में बिहार।जानकारी के अनुसार जल विहार महोत्सव के अंतर्गत वारस की रात्रि गुदर बादशाह की अगुवाई में नगर में चोहत्तर विमानों का विहार किया गया। बजरिया में सबसे आगे विमानों के नायक गुदर बादशाह का विमान परंपरागत सभी विमानों के आगे था।विमान के आगे दर्जनों घोड़े ढोल नगाड़ों की थापो पर नाच रहे थे उसके बाद डी जे ब बैंड व पोशाकों में भजनिया भजन गाते चल रहे थे।लगभग बारह बजे बजरिया से विमान उठे व धीरे धीरे विहार की ओर निकले।नगर ने कई जगह विमानों का लोगो ने आरती की।रात्रि में श्रीवास समाज का नरसिंह भगवान धनुषधारी महाराज का गहोई समाज सहित चौहतर विमान जिनके आगे डी जे व बैंड बज रहे थे।नगर पालिका चौराहे पर सभी विमानों का टीका नगर पालिका परिषद की ओर से अध्यक्ष हरिश्चंद्र आर्य ने किया।उसके बाद सभी विमानों का विहार सुखनई नदी के तट पर किया गया।रात्रि में पुलिस व्यवस्था काफी चौक चाबंध रही तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह, उपजिलाधिकारी मृत्युंजय मिश्रा, क्षेत्राधिकारी अरुण चौरसिया, कोतवाली प्रभारी लोकेंद्र सिंह ,मेला प्रभारी ईश्वर सिंह, गरौठा प्रभारी रणविजय सिंह, लहचूरा प्रभारी अमर नाथ , टोडी थानाध्यक्ष चंदन पांडे,सहित भारी पुलिस बल के साथ नगर में भ्रमण करते रहे।
मऊरानीपुर से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट