कटनी जिले की रीठी तहसील क्षेत्र ग्राम मुहास मंगल भवन में लोधी समाज की बैठक संपन्न हुई, जिसमें समस्त समाज की सहमति से ग्राम सिमडारी के पूर्व सरपंच ओर वर्तमान जनपद पंचायत सदस्य भारत सिंह लोधी युवा कमेटी रीठी के ब्लॉक अध्यक्ष चयनित होने पर सभी समाज के लोगों ने ढेर सारी बधाइयां दी ।
बता दे की
04 सितंबर को ग्राम मुहास के मंगल भवन मैं लोधी क्षत्रिय समाज ब्लाक स्तरीय युवा कमेटी की बैठक रखी गई,,। जिसमें सामाजिक गतिविधियों एवं सामाजिक एकता पर प्रकाश डाला गया एवं युवा कमेटी ने समाज विकास को आगे बढ़ाने के लिए समिति का गठन कर पदाधिकारियों को चयनित किया गया। बैठक मैं रीठी ब्लॉक के समस्त ग्रामों से स्वजातीय बंधुओ की गरिमामई उपस्थिति रही ।
जिसका संचालन लोधी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी संतोष लोधी की अध्यक्षता में किया गया ।
वही सर्वसम्मति से भारत सिंह लोधी (सिमडारी) को ब्लॉक अध्यक्ष,,
अर्जुन लोधी (बडखेड़ा) को सचिव,,
जागेश्वर लोधी (हीरापुर) उपाध्यक्ष,,
भगवान दास लोधी (मुहास)*को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
इस बैठक में देवराज लोधी सरपंच करहैया न.1, सुशील लोधी सरपंच बरेहटा, बलराम लोधी सरपंच उमरिया, अशोक लोधी सरपंच रुडमुड, भगवानदास लोधी मुहास हरप्रशाद लोधी, विजय लोधी तिघरा, कढ़ोरी लोधी मेहरग्वा, किशोरी लोधी करहैया ,हीरा लोधी बरेहटा, कमलेश लोधी मड़ाइयान, दशरथ लोधी कछारखेड़ा, राजकिशोर लोधी पटेहरा बैजनाथ लोधी कठौतिया, जिठ्ठू पटेल मुहाश, महेंद्र पटेल खाम, घनश्याम पटेल सिमडारी, हरिराम लोधी हरद्वारा, मोहन लोधी डांग, शंकर पटेल रुडमुड, राजेंद्र लोधी देवरी खुर्द ,अनिल लोधी लटपहाड़ी रामलाल लोधी छोटी करहैया भाईलाल लोधी मझगवा, आनंद पटेल कुंधा, कमलेश लोधी बरजी, घसीटा पटेल इमलिया, लखन सिंह गुर्जीकला, राजाराम टिहकारी, उमाशंकर पटेल बड़गांव ,कमल सिंह लोधी लालपुरा सहित रीठी ब्लॉक के सैकड़ों लोधी समाज के यूवाओ की उपस्थिति रही है ।
हरिशंकर बेन