प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/महिला बाल विकास शहरी परियोजना के सेक्टर 5 की विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर दिनांक 1 से 30 सितंबर 2022 तक चलने वाले पोषण माह का शुभारंभ ग्वालटोली में रैली के साथ नारे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वार्ड पार्षद श्रीमती रेखा यादव, नरेंद्र पटेल, अटल बाल पालक श्रीमती रजनी यादव उपस्थित रहे। महिला बाल विकास के ज्वाइन डायरेक्टर कृष्ण शर्मा, महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित डेहरिया , परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रीति यादव, सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती आशा भदौरिया एवं कार्यकर्ताओं श्रीमती सुशीला यादव, श्रीमती वर्षा चौरे, श्रीमती सीमा गोहिल, हेमलता यादव, यशोदा बाथरे, शारदा दीपांकर, ज्योति रुसिया, ममता भमोरी, सरिता वर्मा, पूर्णिमा वर्मा, अनीता बामने, सहायिका गंगा यादव एवं माया यादव एवम महिलाएं, हितग्राही बच्चे आदि उपस्थित थे। पोषण मटके को स्थापित कर महिलाओं को समझाइश दी एवं रैली का समापन काली मंदिर गणेश पांडाल में किया गया है। इसमें श्रीमती यादव रजनी यादव द्वारा बच्चों को प्रसादी वितरण की गई।