पीडब्ल्यूडी के द्वारा सड़क निर्माण कार्य व पुलिया का निर्माण कार्य अधिकारियों के मिलीभगत से बिना मापदंड अनुसार किया जा है , गौर तरफ है कि रीठी जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम छोटे बरेहटा से मेन कटनी दमोह रोड तक पीडब्ल्यूडी द्वारा ग्रामीणों की सुविधा के लिए रोड बनाई जा रही है जिसमें बीच में एक पुलिया का निर्माण कार्य हो रहा है जो बिना मापदंड के ही बनाई जा रही है । जबकि पुलिया बनाने के लिए, कुछ विशिष्ट मापदंडों का पालन किया जाता है। इन मापदंडों में, सड़क की चौड़ाई, ढलान, पुलिया की ऊंचाई और आकार, और इस्तेमाल की जाने वाली अच्छी सामग्री शामिल हैं। इन मापदंडों का पालन करने से पुलिया मजबूत और सुरक्षित होती है, जिससे सड़क पर यातायात सुरक्षित रहता है। परंतु ग्रामीण का आरोप ऊर्जा निर्माण कार्य वर्ष रोड सही तरीके से नहीं बनाई जा रही ।
हरिशंकर बेन