कालापीपल(बबलू जायसवाल)जय सरदार सेना(पाटीदार समाज) के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर विष्णु प्रसाद पाटीदार “गुरु” को नियुक्त किया गया,जिसमें सुभाष पटेल पाटीदार राष्ट्रीय अध्यक्ष जिला शाजापुर,रतन लाल पाटीदार प्रदेश अध्यक्ष जिला धार,आशा पाटीदार नारी शक्ति प्रदेश अध्यक्ष जिला रतलाम,राजेन्द्र पाटीदार प्रदेश महामंत्री जिला देवास को नियुक्ति किया गया है।जय सरदार सेना पाटीदार समाज का संयवत संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष की सहमति से विष्णु प्रसाद पाटीदार (गुरु) खरदोन कालापीपल की नियुक्ति पर उनके शुभचिंतक एवं मित्रों में बधाई एवं शुभकामनाएं दी,आपकी मेहनत एवं निष्ठा के चलते जय सरदार सेना म.प्र.पाटीदार समाज का संयवत संगठन प्रदेश अध्यक्ष रतनलाल पाटीदार की सहमति से आपको जय सरदार सेना का प्रदेश उपाध्यक्ष . नियुक्त किया गया है।जय सरदार सेना म.प्र.पाटीदार समाज का संयवत संगठन आपके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ आपको जवाबदारी दी गई,सभी कार्यकर्ताओं के साथ में मिलकर समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य करेंगे,