पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन, व अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के निकट पर्यवेक्षण मे थाना तालग्राम पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य ।
संक्षिप्त विरण :- अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 18/05/2025 को थाना तालग्राम पुलिस टीम द्वारा दौराने गश्त व चेकिंग सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 03 नफर अभियुक्त 1.अमजद पुत्र मतीन खां निवासी काशीराम कालोनी कस्बा व थाना तालग्राम जनपद कन्नौज 2.अनस पुत्र वाजिद खान निवासी ग्राम रसूलाबाद थाना तालग्राम जनपद कन्नौज 3.अमर सिंह पुत्र देशराज जाटव निवासी मोहल्ला बजरिया थाना मऊ दरवाजा जनपद फर्रूखाबाद को रामलीला मैदान कस्बा तालग्राम से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते व मालफड़ 450/- रुपये तथा जामा तलाशी 180/- रुपये बरामद हुये, गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 133/2025 धारा 13 G Act पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –*
1.अमजद पुत्र मतीन खां उम्र करीब 20 वर्ष निवासी काशीराम कालोनी कस्बा व थाना तालग्राम जनपद कन्नौज ।
2.अनस पुत्र वाजिद खान उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम रसूलाबाद थाना तालग्राम जनपद कन्नौज ।
3.अमर सिंह पुत्र देशराज जाटव उम्र करीब 22 वर्ष निवासी मोहल्ला बजरिया थाना मऊ दरवाजा जनपद फर्रूखाबाद ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1.उ0नि0 दिनेशचन्द्र थाना तालग्राम जनपद कन्नौज ।
2.का0 997 गबरुद्दीन थाना तालग्राम जनपद कन्नौज ।
3.का0 714 अनूपदत्त शर्मा थाना तालग्राम जनपद कन्नौज ।
4.का0 604 नवलेश कुमार थाना तालग्राम जनपद कन्नौज ।