सिलौंडी में शासकीय कन्या हाई स्कूल में जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय,मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी,जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे, उपाध्याथ दुर्गा पारस पटेल ,सरपंच पंचों संतोष कुमार , उपसरपंच राहुल राय, जनपद पंचायत सदस्य माधुरी रवि अवस्थी, सरपंच दशरमन सीमा भरत शुक्ला , अमरेश राय ,विजय बागरी ने मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया ।
सिलौंडी बालक हायर सेकेंडरी,कन्या हाई स्कूल सिलौंडी,शासकीय हायर सेकंडरी कछार गांव बड़ा ,शासकीय हायर सेकेंडरी दशरमन के 29 छात्र छात्रों जो कि 12 वी और 10 वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर सिलौंडी क्षेत्र को गौरवान्वित किया है । समारोह में जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय की ओर सभी छात्र छात्राओं को विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया । जिला पंचायत अध्यक्ष कविता राय ने अपने संबोधन में बताया कि प्रतिभाशाली बच्चों की पूरी मदद की जाएगी । क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को सुधार करने निरंतर प्रयास कर रही ।
मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी ने अपने संबोधन में बताया कि क्षेत्र में एक से एक प्रतिभाशाली बच्चे के लिए है ।सरकार उनकी पूरी प्रोत्साहित करने अनेक योजना चला रही है । सभी जन प्रतिनिधि ने जागरूकता समिती के कार्यों की सराहना की ।
पिछले आठ सालों में स्वच्छता अभियान के माध्यम से पूरे सिलौंडी क्षेत्र में नाम रोशन वाली समिती के अध्यक्ष धीरज जैन को सभी जन प्रतिनिधि ने सम्मानित किया।
समारोह में प्राचार्य विशाल वरकडे, जनशिक्षक संतोष बर्मन,अंकुल बर्मन,अशोक हल्दकार,जीवनलाल बागरी जागरूकता समिती के बैजनाथ दहायात, नारायण सिंह धुर्वे ,पत्रकार जितेंद्र मिश्रा,नारायण रजक सहित बच्चो के माता पिता की उपस्थिति रही ।