उमरियापान :- माँ के प्रति प्रेम, सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए शासकीय महाविद्यालय उमरियापान में रविवार को सीएमसीएलडीपी की कक्षाओं के दौरान मातृदिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।छात्रा नीता विश्वकर्मा और स्वप्निल विश्वकर्मा ने मप्र जन अभियान परिषद की विकासखंड समन्वयक बबीता शाह का तिलक वंदन और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
छात्रा शालिनी कोरी, स्वप्निल विश्वकर्मा,नीता विश्वकर्मा और छात्र आकाश बढ़ई ने माँ के प्रति अपने शानदार उद्गार व्यक्त कर मां के महत्व को बताया।परामर्शदाता शैलेष दुबे, सुरेश दुबे और सुमित सिंह ठाकुर ने कविता पाठ के साथ मातृदिवस को लेकर अपनी बात रखी।सेक्टर प्रभारी अंकित झारिया के कहा कि माँ के बगैर अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। उनकी सफलता पर मां का हमेशा सहयोग रहता है।विकासखंड समन्वयक बबीता शाह ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को मेहनत कर सफलतम मार्ग पर चलने का आवाहन किया। इस मौके पर सीएमसीएलडीपी परामर्शदाताओं और छात्र छात्राओं की मौजूदगी रही।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी