MPNEWSCAST रिपोर्टर हरिशंकर बेन
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजना की शुरुआत 1अप्रैल 2018 में की गई थी। इस योजना के तहत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिक परिवारों की गर्भवती पात्र महिलाओं को प्रसव के दौरान 16 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। ताकि वे समय पर उचित चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने के साथ प्रसव के बाद पोषण व स्वास्थ्य की देखभाल में कोई कमी न हो। योजना के तहत दी जाने वाली राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाती है । वही जननी सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत सहायता राशि ग्रामीण महिलाओं को14 सौ और शहरी महिलाओं को 1हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है ।
लेकिन कटनी जिले के रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने आई ग्राम उमरिया निवासी सोमवती पटेल,पति अजय पटेल, अपनी प्रसूति सहायता राशि पाने दर दर भटक रही हैं। जिनकी पहली डिलेवरी 18 जनवरी को हुई थी। अधिकारी कर्मचारियों से बात करने पर उन्होंने पोर्टल का हवाला दिया । रीठी क्षेत्र में ऐसी कई महिलाएं हैं जो सालों से दर-दर भटक रही है । जिनकी प्रसूति सहायता राशि आज तक नहीं आई है ।
अब सोचने वाली बात यह है कि जब शासन ने प्रसूति सहायता राशि की प्रक्रिया को सरल किया है तो लाभार्थी तक पहुंचने में इतना वक्त क्यों लगाया जा रहा है ।
चीफ हरिशंकर बेन,,