बे राजा की फौज ।
वाली कहावत तो आप सब ने, सुनी तो होगी, यही हाल है कटनी जिले की रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का । जहा इन दिनों भ्रष्टाचार थामने का नाम भी नहीं ले रहा ।
हालात यह है कि दूर दराज गांव से ,सरकारी अस्पताल पहुंच रही, प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला के परिजनों से प्रसव कराने के बदले मैं ड्यूटी पर तैनात नर्सो द्वारा पैसों की मांग की जाती है। वही डरे सहमें बेचारे गरीब परिजन उनकी मांग पूरी कर देते हैं । ताकि जच्चा बच्चा सुरक्षित एवम स्वस्थ्य रहे । परंतु सौ से अधिक गांवों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने वाले रीठी सरकारी अस्पताल में इस प्रकार से प्रसव कराने के नाम पर पैसों का खेल कई समय से खेला जा रहा है ।
अब सवाल यह उठता है कि आखिर कब खत्म होगा यह पैसों का खेल । क्या इन पर कोई कार्यवाही होगी या नहीं ।
बाइट,,
प्रसव महिला ,,परिजन,
हरिशंकर बेन