MPNEWSCAST
रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक को प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश मनोज कुमार के मार्गदर्शन में एवं न्यायाधीश/सचिव विजय कुमार पाठक के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जेल एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ संयुक्त तत्वाधान में केंद्रीय जेल नर्मदापुरम में विधिक सहायता एवं विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं विधिक सहायता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त विधिक सहायता सह विशेष स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत मुख्य न्यायाधीश म.प्र. उच्च न्यायालय जबलपुर, न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा, कार्यपालक अध्यक्ष म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर, न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन म.प्र. उच्च न्यायालय एवं न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल अध्यक्ष, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जबलपुर द्वारा केन्द्रीय जेल जबलपुर से किया गया। उक्त शुभारंभ कार्यक में समापन उपरांत केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम में प्रभारी प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश मनोज कुमार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। उक्त शिविर में उपस्थित बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम के सचिव विजय कुमार पाठक द्वारा बंदियों के कानूनी अधिकार, निःशुल्क विधिक सहायता, प्ली बारगेनिंग प्रक्रिया के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण कराये जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। सचिव श्री पाठक द्वारा यह भी जानकारी दी गई की जेल में निरुद्ध बंदियों को किसी भी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो वह जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक में सम्पर्क कर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते है। प्रभारी प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा केन्द्रीय जेल, जेल लीगल एड क्लीनिक, महिला एवं पुरुष बंदियों हेतु तैयार किये गये बैरकों का निरीक्षण किया गया। उक्त विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 501 पुरुष बंदियों एवं 57 महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे 03 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं आवश्यक जांच जैसे, बी.पी., शुगर, आंखों की जांच की गई एवं ब्लड सेंपल भी लिये गये। तथा आवश्यकतानुसार बंदियों को दवा वितरित की गई, शिविर में बंदियों के रक्तचाप, शुगर, टी.वी., आदि की जांच की गई। विशेष स्वास्थ्य शिविर में जिला चिकित्सालय से डॉ. रवीन्द्र गंगराड़े सर्जिकल विशेषज्ञ, डॉ डी.सी. सिंगार नेत्ररोग विशेषज्ञ, डॉ अनिल बहुके अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. कार्तिक कुमार अहिरवार मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉ. कु. नाजिया सिद्धकी क्लीनिकल साइक्लोजिस्ट, डॉ. सृजन सिंह सेंगर मानसिक रोग विशेषज्ञ, डॉ. मिलन सोनी दन्त रोग विशेषज्ञ, डॉ. भास्कर गुप्ता शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ शिल्पा राजपूत डी.आर.पी.ई.एन.टी., डॉ. नमिता श्रीवास फार्मासिस्ट , डॉ. रिचा पहारिया स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा केन्द्रीय जेल खण्ड अ एवं ब निरुद्ध महिला एवं पुरूष बंदियो व महिला बंदियो के साथ रह रहे बच्चों का स्वास्थय परीक्षण किया गया। उक्त विधिक सहायता एवं स्वास्थ शिविर में उपस्थित बंदियो को लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ सतीश तिवारी,डिप्टी चीफ पंकज तिवारी, असिस्टेंट पूजा अवस्थी द्वारा विधिक सहायता एवं सलाह प्रदान की गई। साथ ही बंदियो को उनके प्रकरणों से संबधित जानकारियां प्रदान की गई। उक्त विधिक सहायता एवं स्वास्थ शिविर में प्रभारी प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री मनोज कुमार सीनियर, सचिव श्री विजय कुमार पाठक, अभय सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जेल अधीक्षक श्री संतोष सिंह सोलंकी, उप जेल अधीक्षक श्री प्रहलाद सिंह बरकड़े, सहायक जेल अधीक्षक रितुराज दांगी, जेलर हितेश बंडिया, जेल पैरालीगल वालेंटियर एवं जेल, स्वास्थ्य विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम् के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
इसी क्रम में उप जेल सिवनी मालवा एवं पिपरिया में भी विधिक सहायता सह विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें में 159 बंदियों को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं 48 बंदियो को विधिक सलाह प्रदान की गई।