MPNEWSCAST
छिन्दवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास परियोजना हर्रई के अंतर्गत परियोजना अधिकारी श्री रत्नेश कुमार वैद्य के मार्गदर्शन में आज ग्राम पंचायतों व आंगनबाड़ी केंद्रों में लाड़ली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में कन्या पूजन, प्रोत्साहन प्रमाण पत्र का वितरण, एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम व विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लाड़ली उत्सव कार्यक्रम में लाडली बालिका व परिजन मंडल अध्यक्ष श्री हरीश साहू, सरपंच ग्राम पंचायत बटकाखापा, पंच स्थानीय जनप्रतिनिधि, पर्यवेक्षक श्रीमती आशा भारती ब्लॉक समन्वयक श्रीमती ज्योति अहिरवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित थीं।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*