सिलौंडी: कटनी प्रवास के दौरान प्रभारी मंत्री उदय प्रताप राव सिंह को सिलौंडी मंडल अध्यक्ष ने पत्र सौंपकर सिलौंडी में चल रही अवैध शराब पैकारी और अवैध रेत उत्खनन बंद कराने पत्र सौंपा है । प्रभारी मंत्री से चर्चा में मंडल अध्यक्ष ने बताया कि जब से मैं मंडल अध्यक्ष नियुक्त हुआ तब से लगातार क्षेत्र में चल रही अवैध शराब पैकारी बंद कराने आबकारी विभाग को
पत्राचार कर रहा हूं। आबकारी विभाग छोटा छोटा केस बनाकर अवैध शराब पैकारी को बंद कराने में निष्क्रिय दिख रहा है ।
पूरे क्षेत्र में दिन रात अवैध रेत उत्खनन से जनता परेशान है ।
बार बार शिकायत के बाद भी अवैध रेत उत्खनन बंद नही हो रहा है ।
प्रभारी मंत्री जी ने तुरंत उच्च अधिकारियों को समस्या का समाधान करने निर्देशित किया है ।