पुलिसी अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर कमलेश कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना तालग्राम पुलिस टीम द्वारा एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
*संक्षिप्त विवरण:-* आज दिनांक 15.04.2025 को अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना तालग्राम पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुण्डाला आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे अण्डपास के पास से एक अभियुक्त महबूब पुत्र लालची उम्र करीब 25 वर्ष निवासी नीरज कोल्ड के सामने थाना तालग्राम जनपद कन्नौज को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना तालग्राम पर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 100/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया जेल ।
*नाम पता अभियुक्त –*
1.महबूब पुत्र लालची उम्र करीब 25 वर्ष निवासी नीरज कोल्ड के सामने थाना तालग्राम जनपद कन्नौज ।
*विवरण बरामदगी –*
एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त महबूब पुत्र लालची*
1. मु0अ0सं0-58/2020 धारा 201/395/397/412/435 IPC थाना भोगाँव जनपद मैनपुरी
2. मु0अ0सं0-0132/2020 धारा 147/148/149/307 IPC थाना भोगाँव जनपद मैनपुरी
3. मु0अ0सं0-0369/2019 धारा 379 IPC थाना भोगाँव जनपद मैनपुरी
4. मु0अ0सं0-0554/2020 धारा 174-A IPC थाना भोगाँव जनपद मैनपुरी
5. मु0अ0सं0-0100/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम 1959 थाना तालग्राम जनपद कन्नौज
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1.उ0नि0 दिनेशचन्द्र
2.का0 राघव कुमार
3.का0 प्रदीप कुमार
4.का0 सचिन कुमार
थाना तालग्राम जनपद कन्नौज ।