MPNEWSCAST मनीष गौतम
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कटनी ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन मे रंगनाथनगर पुलिस को अंधे हत्याकांड का खुलासा करने मे सफलता हाथ लगी रंगनाथनगर पुलिस ने मात्र 48 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा किया है।
*घटना क्रमः-* ज्ञातव्य है कि दिनांक 11/4/2025 को सुबह थाना रंगनाथनगर कटनी मे सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति साऊथ स्टेशन के पास मृत्त अवस्था में पड़ा है सूचना पर थाना रंगनाथनगर की पुलिस तत्काल घटना स्थल कटनी साऊथ स्टेशन के पास खुला मैदान मे पहुचे जहां पर मृतक अज्जू उर्फ अजय भुमिया निवासी नया गांव लखेरा का शव कटनी साऊथ स्टेशन के पीछे खुले मैदान मे था मृतक को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी धारदार भारी चीज से गले एवं गाल मे के कई बार चोट पहुंचाकर हत्या करने से क्षेत्र मे सनसनी व्यापत हो गई जिसके पश्चात थाना प्रभारी उनि नवीन नामदेव द्वारा अपनी टीम के साथ संदेहीयों से पूछताछ करना प्रारंभ किया गया जो संदेही बांके उर्फ तुषार रजक से पूछताछ की गई जिसने पूछताछ पर बताया की मृतक अज्जू उर्फ अजय भुमिया इसका दोस्त था जो साथ मे नशा करते थे घटना दिनांक 11/4/2025 की रात्रि को संदेही द्वारा कटनी साऊथ स्टेशन के पास मैदान मे अपने दोस्तो के साथ नशा कर रहा था तो नशे की हालत मे अपने दोस्तो पर अपनी रंगदारी दिखाने के उद्देश्य से मृतक अजय भुमिया उर्फ बुच्च को अपने साथ घटना स्थल पर लाया एवं अपने दोस्तो के सामने ही कुल्हाडी से पुष्पा मूवी की तर्ज में एक एक करके करीबन 15-20 बार मृतक के शरीर में वार करते हुये हत्या कारित किया है इसके बाद यह अपने दोस्त टाईगर उर्फ जतिन वर्मन उर्फ शरद के साथ उस कुल्हाडी कमे लगा खून पोंछकर कुल्हाडी को अपने घर के पीछे की दीवार के बगल मे चीप के नीचे छिपाकर रखा दिया इसके बाद यह अपने दोस्त बल्ली सांई उर्फ बलवीर साह के घर जाकर घटना के समय पहने कपडे जिसमे मृतक के खून के दाग लगे थे बल्ली सांई को दे दिया था जिसे बल्ली सांई ने ठिकाने लगा दिया उक्त आरोपी तुषार रजक उर्फ निखिल उर्फ बांके को पुलिस ने अभिरक्षा मे लेकर आरोपी की निशादेही पर घटना स्थल का शीन रिक्रिएशन करते हुये आरोपी के बतानें अनुसार घटना मे प्रयुक्त काले रंग की कुल्हाडी को आरोपी के घर के पीछे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। यहां आपको बता दे की घटना स्थल कटनी साऊथ स्टेशन के पास मैदान का है जो सुनसान क्षेत्र है जहां पर किसी प्रकार का कोई CCTV कैमरा का कोई सुराग नही होने एवं मृतक द्वारा मोबाईळ का प्रयोग नही करने के कारण यह हत्याकांड पुलिस के लिए काफी चुनौती पूर्ण था जो पुलिस की सुझ बुझ से यह अंधे हत्याकांड का खुलासा 48 घंटे के भीतर कर लिया है ।
*गिरफ्तार आरोपी*
(1) तुषार उर्फ निखिल रजक पिता अच्चेलाल रजक उम्र 23 साल निवासी नयागांव चर्च के पीछे थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी
(2) शरद बर्मन उर्फ जतिन उर्फ टाईगर पिता मनोज बर्मन उम्र 22 साल निवासी नयागांव चर्च के पीछे थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी ।
*फरार आरोपी-* बल्ली सांई उर्फ बलवीर शाह
*जप्ती –* लोहे की धारदार कुल्हाडी
*उल्लेखनीय भूमिका-* उक्त घटना मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी में- उप निरी.नवीन नामदेव थाना प्रभारी रंगनाथनगर, उप निरी. राजेश दुबे, सउनि विनोद चौधरी, प्र.आर.गोविन्द प्रसाद, प्र.आर. अजय तिवारी, प्र.आर.सतीश तिवारी,प्र.आर.अर्जुन तिवारी, प्र.आर.रामपाल बागरी, प्र.आर.उमारमन बागरी,आर.शुभम सिंह,आर.प्रभाकर सिंह,आर.अमित सिंह,आर.पंजाब सिंह,आर.अंकित पटेल,आर.वीरेन्द्र दहायत म.आर.आरती,रूचिकाकी सराहनीय भूमिका रही ।