मां वीरासन मंदिर के ज्वारे के विसर्जन में उमड़ा जन सैलाब
सिलौंडी: सिलौंडी क्षेत्र के प्रसिद्ध मां वीरासन मंदिर के ज्वारे का विसर्जन देखने भक्तों का जनसैलाब उमड़ा था । माता रानी के दर्शन को लंबी लाइन लगी थी । दोपहर में पूरे विधि विधान से परंपरा के अनुसार सौरभ दुबे पंडा ने कांटो के झूला में झूले और देवी मां का पूजन अर्चन कर ज्वारे का विसर्जन किया । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी , जिला उपाध्यथ सुरेश राय ,पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉक्टर प्रशांत राय, पूर्व सरपंच गणेश साहू ,सौनू दुबे ,ओमकार सोनी अन्नू पाल , अमरेश राय, गणेश राय ,चौकी प्रभारी विष्णु शंकर जायसवाल,आरक्षक अतुल शर्मा,सचिव विनोद बागरी सहित हजारों भक्तों की उपस्थिति रही । पुलिस प्रशासन के मेले में सक्रियता की लोगों ने प्रशंसा की है ।