रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नगर की एक दुकान पर दुकानदार और ग्राहक के बीच कम लोहा तौलने को लेकर विवाद हो गया। दुकानदार का कहना था कि उनके द्वारा पूरा लोहा तौलकर गया है जबकि ग्राहक को आशंका थी कि उसको कम लोहा तौला गया है। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और विवाद के बाद यह मामला देहात थाने पहुंचा। जहां पर दोनों ही पक्षों ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई।
ग्राहक शांति नगर निवासी संदीप गुप्ता (42)ने देहात थाने में एफआईआर दर्ज कराई है कि उसने हीरो होंडा के पास वंश ट्रेडर्स से लोहा खरीदा था,लोहा कम तौलने की आशंका पर उसने शिकायत की तो कर्मचारी उसे मालाखेड़ी रोड स्थित प्रियांशु ट्रेडर्स पर पहुंचे और जहां सोनू दुबे से लोहा कम तौलने की शिकायत की तो वहां पर उनका विवाद हुआ। वही वंश ट्रेडर्स के सोनू दुबे का कहना रहा कि कर्मचारी द्वारा पूरा लोहा तौल कर दिया गया है। आरोप लगाने वाला युवक गलत आरोप लगा रहा है। वह अन्य लड़कों के साथ हमें डरा धमका रहा था और विवाद कर रहा था। थाने में हमने भी शिकायत की है। इस मामले में प्रदीप शर्मा (45) की शिकायत पर संदीप गुप्ता के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। देहात थाना एएसआई राजेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि लोहा कम तौलने की बात पर दोनों में विवाद हुआ था। विवाद के बाद दोनों की शिकायत पर एक दूसरे के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया गया है।