कटनी ग्रामीणों की बुनियादी सुविधाओं और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की मांग पर जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा ,बहोरीबंद और विजयराघवगढ़ में विभिन्न प्रकार के निर्माण एवं विकास कार्यों हेतु 27 लाख की प्रशासकीय स्वीकृतियां जारी की है। ग्रीष्मकाल की आहट मिलते ही पेयजल की समस्याओं से निजात दिलाने विकासखंड बहोरीबंद की 8 ग्राम पंचायतों में बोर खनन के कार्य कराए जाएंगे। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत के द्वारा जारी प्रशासकीय स्वीकृति आदेशों के मुताबिक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आधार पर विकासखंड ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत पचपेड़ी और देवरी पाठक में तीन-तीन लाख रुपए की लागत से सीसी नाली निर्माण का कार्य कराया जाएगा। इसी प्रकार विजयराघवगढ़ की खजुरा ग्राम पंचायत में 7 लाख रुपए की लागत से नाली निर्माण कार्य होगा। जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत बाकल और चांदन खेड़ा में तीन-तीन लाख रुपए की लागत से तालाब जीर्णोद्धार कार्य कराए जाने हेतु प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। जिला पंचायत के सीईओ द्वारा जारी प्रशासकीय स्वीकृति के अनुसार विकासखंड बहोरीबंद की ग्राम पंचायत गुदरी, डिहुटा, कूड़न में दो, बरही, मटवारा, कौड़ियां और खिरहनी में एक लाख रुपए की लागत से बोर खनन के कार्य कराए जाएंगे। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने संबंधित ग्राम पंचायतों को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया है तथा निर्धारित शर्तों के मुताबिक तय समय सीमा में तकनीकी मापदंडों का पालन करते हुए कार्य कराए जाने हेतु निर्माण एजेंसी एवं तकनीकी अधिकारियों को निर्देशित किया है। प्रशासकीय स्वीकृति आदेश, डिस्टिक प्लानिंग कमेटी में अनुमोदित कार्य योजना, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री एवं सहायक यंत्री के द्वारा प्रदाय तकनीकी स्वीकृति के अनुसार जारी किए गए हैं।