सिलौंडी: कछार गांव बड़ा में मध्य प्रदेश शासन में राज्य मंत्री प्रतिमा सिंह बागरी का सरपंच कैलाश चंद्र जैन ने निज निवास में भव्य स्वागत किया गया । सरपंच कैलाश चंद्र जैन ने अपनी पंचायत में विकास कार्य हेतु फंड की मांग की । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर नियुक्ति की मांग की । इस दौरान सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम,मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी, शैलेश जैन , पूर्व मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह , ओमकार उपाध्य ,प्रकाश सिंह बागरी,जिला मीडिया प्रभारी अमित राय
पूर्व सरपंच गणेश साहू , प्रवीण बर्मन ,लकी जैन ,प्रशांत खरे,इकबाल मोहम्मद ,सोनू दुबे,बलराम बागरी की मौजूदगी रही ।