रिपोर्टर: सुरेश सेन*
विजयराघवगढ़: जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पिपरा में सार्वजनिक संगीतमय देवी महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा जिसमें कथा ब्यास श्री जगदंबा महाराज जी के मुखार विंदु से सुनाई जाना सुनिश्चित किया गया है जिसमें पिपरा के आस पास के लोग भी भारी मात्रा मे शामिल होने जा रहे जिसमें से तैयारी जोरो पर है संगीतमय देवी महापुराण कथा 6 फरवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक और 15 फरवरी को बृहद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा अतः आप सभी धर्म प्रेमीजनो से देवी महापुराण कथा में सादर आमंत्रित किया गया है
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट