गोपालपुर पी एम श्री के प्राचार्य ने छात्रों को बुरी तरह पीटा
सिलौंडी: सिलौंडी क्षेत्र के पी एम श्री स्कूल गोपालपुर के प्राचार्य गणेश यादव ने खेलकूद के दौरान तीन छात्रों की पूरी तरह पीटा है । आकाश चौधरी ,दुर्गेश लोधी और अश्वनी लोधी को क्रिकेट स्टांप से बहुत बुरी तरह पीटा ।
छात्रों और परिजनों शिकायत ने सिलौंडी पुलिस चौकी में मामले की शिकायत दर्ज कराई है । चौकी प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया की छात्रों और परिजनों ने बच्चों के साथ मारपीट की शिकायत की है बच्चों का मुलायजा कराया जा रहा है मुलायजन
के आधार मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।