सिलौंडी क्षेत्र के सुनारखेड़ा के आनंद पांडे पुलिस विभाग में सहायक उपनिरीक्षक पद से अपनी 35 सालों की सेवा पूरी कर सेवानिवृत हुए ।सिवनी जिला थाना किंदरई थाना में सहायक उपनिरीक्षक पद पर अच्छे काम के कारण पूरा क्षेत्र उनका दादा दादा कहकर बुलाता था । आनंद पांडे सुनारखेड़ा के अनिल पांडे वरिष्ठ नेता भाजपा के बड़े भाई है । पूरा क्षेत्र उनकी अच्छे कार्यों की तारीफ करता है । आनंद पांडे ने बताया कि मेरे थाना किंदरई में लगभग 6 साल 10 महीने ड्यूटी किया । एक ही थाना में इतने साल रहना बहुत बड़ा काम है । लोगों के प्रेम और स्नेह ही संभव हो सका है ।