रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश की महिला क्रिकेट टीम ने सीनियर्स वूमेन वनडे ट्रॉफी 2024-25 का खिताब गुजरात के राजकोट स्टेडियम में जीत लिया है। महिला टीम ने फाइनल में बंगाल को 7 विकेट से हराकर यह किताब अपने नाम किया है। महिला टीम को मिली इस उपलब्धि में नर्मदापुरम इटारसी के सीनियर क्रिकेटर राजीव दुबे की क्रिकेटर बिटिया अनन्या दुबे की जोरदार पारी भी जीत का अहम हिस्सा बनी। इस अवसर पर नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने क्रिकेटर अनन्या दुबे सहित मध्यप्रदेश की महिला क्रिकेट टीम को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिटिया अनन्या हमारे शहर और प्रदेश का गौरव है। इस जीत की खुशी में इटारसी और यार्ड में क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई। अवगत हो कि फाइनल मैच में टॉस हारने के बाद बंगाल टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 136 रन बनाए। मध्यप्रदेश की गेंदबाज
क्रांति गौड़ ने 9 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि अन्य गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। मध्यप्रदेश ने रन-चेज़ में शानदार प्रदर्शन किया। अनन्या दुबे ने शानदार बल्लेबाजी की, जबकि वैष्णवी शर्मा ने नाबाद 69 रन बनाए। मध्यप्रदेश ने 15.2 ओवर शेष रहते जीत दर्ज की।क्रांति गौड़ को मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, जबकि शुचि उपाध्याय को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। अनन्या दुबे ने बल्लेबाजी में राज्य स्तर पर दूसरा एवं राष्ट्रीय लेवल पर चौथा स्थान हासिल किया है। बताया जाता है कि मध्यप्रदेश की महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार इस चैंपियनशिप ट्रॉफी को जीता है। मध्यप्रदेश महिला टीम को मिली उपलब्धि पर सीनियर क्रिकेटर एवं अनन्या दुबे के कोच एवं पिता राजीव दुबे ने बताया कि अनन्या ने बचपन में क्रिकेट घर से ही खेलना शुरू किया। नर्मदापुरम संभाग से खेलते हुए सबसे पहले 13 साल की उम्र में अंडर 19 में सलेक्शन हुआ। तब से पीछे नहीं देखा, लगातार मध्यप्रदेश की किसी ना किसी टीम का हिस्सा बनी हुई है। सीनियर टीम में यह उसका तीसरा साल है। इस साल सीनियर टीम के लिए मणिपुर के खिलाफ 168 रन की नाबाद पारी खेली, दिल्ली के खिलाफ 50 रन, सेमीफाइनल में मुंबई के खिलाफ 75 रन की नाबाद पारी खेली,फाइनल में महत्वपूर्ण 27 रन की पारी खेली।