*आज 28 दिसंबर दिन शनिवार को पौष मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है और इस तिथि को शनि प्रदोष व्रत किया जाएगा और यह साल 2024 का अंतिम शनि प्रदोष व्रत भी है। शिव उपासना करें।यह व्रत बहुत ही पुण्यदायी होता है।इस व्रत में शिवपुराण के पाठ का बहुत महत्व है। दान पुण्य करें। शंकर परम ब्रम्ह हैं।वह पालनकर्ता व कल्याणकारी हैं। भोलेनाथ जी के नाम का मानसिक जप करें।
आज गंगा स्नान करें। पौष माह में शंकर जी की उपासना बहुत ही पुण्यदायी है। शिव पुराण के पाठ से धन आगमन व शुभता का आगमन होता है,पुण्य की प्राप्ति होती है। पौष माह में कम्बल व ऊनी वस्त्रों के दान करने से मनोवांछित फल मिलते हैं। गंगा स्नान व दान पुण्य करने से सभी पाप नष्ट होते हैं व आपका प्रगति मार्ग प्रशस्त होता है ।प्रातःकाल शिव मन्दिर जाएं फिर सायंकाल प्रदोष काल में भगवान शिवलिंग का जलाभिषेक करें। दान -पुण्य करें। सात अन्न का दान करें। आज शनि प्रदोष व्रत के दिन राशि परिवर्तन योग के साथ शश योग और अनुराधा नक्षत्र का का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार आज बन रहे शुभ योग का फायदा मेष, सिंह, तुला और धनु राशियों को मिलने वाला है। इन राशियों को हर मामले में संतुष्टि और शांति का अनुभव होगा और मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी। मेष, सिंह, तुला और धनु राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों के करने से कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति अनुकूल रहेगी और शनिदेव का आशीर्वाद भी मिलेगा, जिससे राशियों के सभी कार्य सिद्ध होंगे और शनि दोष से भी राहत मिलेगी। आज अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:02 से 12:43 मिनट तक रहेगा। राहुकाल सुबह 09:48-11:05 मिनट तक है। और चंद्रमा मंगल ग्रह की राशि वृश्चिक पर तो मंगल चंद्र देव की राशि कर्क में विराजमान हैं, जिससे राशि परिवर्तन योग बन रहा है आज जिससे कर्क राशि वालों को रियल स्टेट में फायदे की डील हो सकती है। कन्या राशि वालों को तरक्की के अच्छे मौके मिल सकते हैं। वृश्चिक राशि के सरकारी नौकरीपेशा लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। कुंभ राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा दिन रहेगा। मीन राशि वालों को उपलब्धि मिल सकती है। रुका पैसा भी मिलने के योग हैं। इनके अलावा बाकी राशियों के लिए मिला-जुला दिन रहेगा*
*डाक्टर चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार आज शनिवार को 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन…*
*मेष राशि वालों के लिए शनि प्रदोष व्रत के दिन का उपाय……………*
*शनि प्रदोष तिथि का व्रत करें और प्रदोष काल में शिवलिंग और माता पार्वती की विधिवत पूजा अर्चना करें। प्रदोष व्रत करने से चंद्रमा के अशुभ प्रभाव में कमी आती है, इसके बाद शनिदेव का पूजन भी अवश्य करें*
पॉजिटिव- अनुकूल समय है। नकारात्मक परिस्थितियों से परेशान होने की बजाय समस्या का हल निकालने का प्रयास करेंगे, और सफल भी होंगे। कोई पॉलिसी आदि मैच्योर होने के कारण निवेश संबंधी योजनाएं भी बनेंगी। घर में मेहमानों का आगमन होगा।
नेगेटिव- बच्चों का आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ाने के लिए उनके साथ दोस्ताना व्यवहार रखना जरूरी है। कोई भी निर्णय लेने से पहले उसके हर पहलू पर अच्छी तरह सोच-विचार अवश्य करें। बेवजह किसी से भी ना उलझे।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों को गंभीरता से लें, क्योंकि उन पर काम करने के लिए भी समय उचित है। ऑफिस में किसी गलती से अधिकारी नाराज हो सकते हैं। ऑफिस से संबंधित किसी टूर पर भी जाना पड़ सकता है।
लव- वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे। प्रेमी प्रेमिका के बीच भावनात्मक रूप से अलगाव हो सकता है। एक दूसरे के प्रति सम्मान और विश्वास रखना जरूरी है।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम की वजह से सिर दर्द, माइग्रेन की समस्या बढ़ सकती हैं। इस समय अपनी दिनचर्या और खानपान को पूर्ण रूप से व्यवस्थित रखें। बढ़ती सर्दी से अपना बचाव करें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 7
*वृषभ* – पॉजिटिव- कुछ समय अपने रुचि पूर्ण कार्यों में व्यतीत करने से शारीरिक और मानसिक स्फूर्ति बनी रहेगी। तथा आप अपने महत्वपूर्ण कार्यों में पूरी ऊर्जा के साथ ध्यान लगा पाएंगे। विद्यार्थियों को किसी विदेश संबंधी परीक्षा में शुभ परिणाम मिलने की संभावना है।
नेगेटिव- किसी नजदीकी रिश्तेदार के साथ संबंधों में खटास आने की आशंका है। मानसिक सुकून पाने के लिए धार्मिक स्थल में कुछ समय अवश्य व्यतीत करें। विद्यार्थी वर्ग अपने पढ़ाई के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी किसी भी गतिविधि में अपनी सामर्थ्य से ज्यादा व्यय ना करें। पार्टनरशिप संबंधी किसी भी कार्य में पारदर्शिता रखना बहुत जरूरी है। गलतफहमी से संबंध खराब हो सकते हैं।
लव- आपकी थकान और तनाव को दूर करने के लिए पारिवारिक लोग आपकी जरूरतो का पूरा ध्यान रखेंगे। तथा आपसी संबंध भी खुशनुमा रहेंगे।
स्वास्थ्य- मौसम की वजह से जोड़ों का घुटनों में दर्द की समस्या रहेगी। इस समय गैस व बादी वाली चीजों के सेवन से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 5
*मिथुन* – पॉजिटिव- कुछ दिनों से आप जिस कार्य के प्रति कड़ी मेहनत कर रहे थे, उसके शुभ फल की प्राप्ति उम्मीद से अधिक हो सकती हैं। साथ ही प्रभावशाली लोगों का सहयोग भी मिलेगा। अगर कोई पेमेंट रुकी हुई है तो उसके मिलने की उम्मीद है।
नेगेटिव- अपरिचित लोगों के साथ मेल मिलाप करते समय अपने मान-सम्मान का भी ध्यान रखें। दिखावे के लिए बिना समझे ज्यादा फिजूलखर्ची ना करें। नकारात्मक बातों को अपने ऊपर हावी ना होने दें, समझदारी और शांति से काम ले।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों की लापरवाही से नुकसान होने की आशंका है। बाहरी गतिविधियो तथा मार्केटिंग संबंधी कार्यों में व्यस्तता की वजह से कार्यस्थल पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे। नौकरी पेशा लोगों के लिए स्थितियां अनुकूल बनी हुई है।
लव- व्यस्तता के बावजूद कुछ समय परिवारजनों के साथ अवश्य व्यतीत करें। परिवार जनों को कुछ तोहफा देना भी सबको खुशी प्रदान करेगा।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर और डायबिटीज लोग अपना विशेष ध्यान रखें। अपना नियमित चेकअप करें तथा दिनचर्या व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 3
*कर्क* – पॉजिटिव- व्यवस्थित दिनचर्या बनाएं तथा अपने कार्य के प्रति समर्पित रहे। आज आपको बेहतरीन परिणाम मिलने वाले हैं। विद्यार्थी तथा युवा वर्ग को अपनी पढ़ाई और करियर को लेकर की गई मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलेंगे। इस समय स्थिति बहुत ही सकारात्मक बनी हुई हैं।
नेगेटिव- ड्राइव करते समय ट्रैफिक नियमों का पूरा ध्यान रखें। जरा सी लापरवाही की वजह से किसी कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं। कोई भी बड़ा निवेश करने से पहले उससे संबंधित पूरी जानकारी अवश्य हासिल कर ले।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कोई भी काम करते वक्त बहुत सावधानी रखने की जरूरत है, हालांकि जल्दी ही फायदेमंद स्थितियां भी बनेंगी, इसलिए धैर्य और संयम रखें। रियल स्टेट से जुड़े लोगों की फायदेमंद डील हो सकती है।
लव- पति-पत्नी के बीच चल रहे मनमुटाव का समाधान मिलेगा। बड़े बुजुर्गों का स्नेह आशीर्वाद भी घर पर बना रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु अपने खानपान, दिनचर्या और व्यायाम से संबंधित किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9
*सिंह राशि वालों के लिए शनि प्रदोष व्रत के दिन का उपाय…………….*
*शनि प्रदोष व्रत के दिन एक काली गाय को कुमकुम लगाकर उसको बूंदी का लड्डू खिला दें। फिर उसको सिंग छूकर आशीर्वाद लें और फिर कौवे को बासी रोटी अवश्य खिलाएं*
पॉजिटिव- कुछ खास लोगों के साथ मेलजोल बढ़ेगा। और कई खास विषयों पर बातचीत होगी। कोई विशेष कार्य सुचारु रुप से बनने से मन में सुकून रहेगा। सामाजिक अथवा सोसायटी संबंधी गतिविधियों में भी आपका विशेष योगदान रहेगा।
नेगेटिव- मन में कुछ उहापोह जैसी स्थिति रहेगी। परंतु चिंता ना करें जल्दी ही आप इन पर काबू भी पाएंगे। कुछ लोग जलन की भावना से आपके पीछे आलोचना कर सकते हैं। हालांकि इसका आपके ऊपर कोई भी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में सभी काम खुद ही व्यवस्थित करने की कोशिश करें। ये भी ध्यान रखें कि आपके कामों का क्रेडिट कोई और ले सकता है। इस समय बिजनेस का रुका हुआ काम किसी राजनैतिक व्यक्ति की मदद से हल हो सकता है। लव- दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। दोस्तों के साथ घूमने-फिरने में भी खुशनुमा समय व्यतीत होगा।
स्वास्थ्य- रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों से दूर रहे तथा वाहन चलाते समय अत्यधिक सावधानी बरतें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 2
*कन्या* – पॉजिटिव- कोई पारिवारिक मामला उलझा हुआ है तो किसी की मध्यस्थता से हल हो सकता है। घर की सुख-सुविधाओं संबंधी खरीदारी में परिवार के साथ समय व्यतीत होगा। अध्यात्म से जुड़े कार्यों में विशेष रूचि रहेगी।
नेगेटिव- अपनी मानसिक व शारीरिक ऊर्जा बनाए रखने के लिए तनाव और चिंता से दूर रहना जरूरी है। किसी पारिवारिक सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रह सकती है। दोस्तों के साथ तथा मौज मस्ती में समय व्यतीत ना करके अपने कार्यों में समर्पित रहे।
व्यवसाय- कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव संबंधी योजनाएं बनेगी। तरक्की के भी उचित अवसर प्राप्त होंगे। इस बेहतरीन समय का भरपूर फायदा ले। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्य को बहुत अधिक सावधानी पूर्वक करें, वरना मुसीबत में पड़ सकते हैं।
लव- जीवनसाथी का आत्मविश्वास व सहयोग आपके मनोबल को बनाकर रखेगा। तथा आपसी संबंधों में और भी अधिक नज़दीकिया आएंगी। मनोरंजक प्रोग्राम भी बनेगा।
स्वास्थ्य- गले में दर्द व खांसी, जुकाम रह सकता है। आयुर्वेदिक इलाज लेना ज्यादा उचित है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 1
*तुला राशि वालों के लिए शनि प्रदोष व्रत के दिन का उपाय……………….*
*शनि प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग और हनुमानजी की पूजा अर्चना करने के साथ शनिदेव की भी पूजा करें और गरीब व जरूरतमंद लोगों को दान भी करें। साथ ही ‘ॐ शं शनैश्चराय नम:’ मंत्र का सुबह शाम 108 बार जप करें*
पॉजिटिव- समस्याओं से घबराने की बजाय उनका हल ढूंढने की कोशिश करें, तो सफलता निश्चित है। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। घर की देखरेख और पारिवारिक लोगों के साथ में उचित समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- दोपहर बाद परिस्थितियां कुछ विपरीत होंगी। विद्यार्थियों को मन मुताबिक प्रोजेक्ट ना मिलने से उदासी रहेगी। किसी मित्र को आर्थिक मदद भी करनी पड़ सकती है। घर में किसी छोटी सी बात को लेकर वाद-विवाद ना खड़ा होने दे।
व्यवसाय- तमाम कोशिशों के बावजूद गतिविधियां सामान्य रहेंगी। हालांकि पब्लिक डीलिंग, ऑनलाइन, मीडिया आदि से संबंधित व्यवसाय में उचित गतिविधियां चलती रहेंगी। नौकरी में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का उचित सहयोग बना रहेगा।
लव- पति-पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य उत्तम रहेगा। प्रेम संबंध में मर्यादा पूर्ण रहेंगे।
स्वास्थ्य- नियमित खान-पान रखें। पेट से संबंधित किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर लापरवाही ना करें।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 8
*वृश्चिक* – पॉजिटिव- आज दिन का अधिकतम समय हास परिहास व मनोरंजन संबंधी कार्यों में व्यतीत होने से स्वयं को हल्का-फुल्का और ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। घर की साफ-सफाई संबंधी कार्यों में भी आपकी रूचि रहेगी। कुछ खास विषयों पर चर्चा भी होगी।
नेगेटिव- किसी तरह का हिसाब किताब करते समय सावधानी बरतना जरूरी है। क्योंकि आप अपने काम के प्रति एकाग्र चित्त नहीं हो पाएंगे। इसलिए लापरवाही करने की बजाय काम को स्थगित ठीक करना उचित है।
व्यवसाय- कारोबार में ज्यादा सुधार की उम्मीद नहीं है। लेकिन फोन से अपनी पार्टियों से काम संबंधी सलाह-मशवरा अवश्य करें। आपको कुछ आर्डर प्राप्त हो सकते हैं। सरकारी सेवारत लोगो को कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिलेगी।
लव- जीवनसाथी के स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत होने से आपका सहयोग व देखभाल उन्हें खुशी प्रदान करेगा।
स्वास्थ्य- स्त्री वर्ग अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। घुटनों व जोड़ों में दर्द रह सकता है।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 4
**धनु राशि वालों के लिए शनि प्रदोष व्रत के दिन का उपाय……………*
*शनि प्रदोष व्रत के दिन छाया दान अवश्य करें। इसके लिए एक कटोरी में सरसों का तेल लें और उसमें एक सिक्का डाल दें। इसके बाद तेल से भरी कटोरी में अपना चेहरा देखें और फिर उसको शनि मंदिर में दान कर दें**
पॉजिटिव- घर की साज-सज्जा और रखरखाव संबंधी गतिविधियों में दिन का अधिकतर समय व्यतीत होगा। अपने आत्मविश्वास तथा योग्यता द्वारा अन्य कार्य भी निपटा लेंगे। कोई दिक्कत आने पर किसी से सरकारी रिटायर्ड व्यक्ति से सलाह-मशवरा करें।
नेगेटिव- इस समय व्यर्थ की गतिविधियों में समय और धन नष्ट होने की स्थिति बन रही है। किसी भी रिश्तेदार अथवा मित्रों की किसी भी सलाह पर विश्वास ना करके अपने योग्यता पर भरोसा रखे। अध्ययनरत लोगों को भी ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
व्यवसाय- अपने टैक्स संबंधी सभी कार्यों को पूर्ण रखें। बिजनेस की योजना पर काम करने के लिए समय अनुकूल है। राजकीय सेवा में है तो पब्लिक के साथ व्यवहार करते समय बहुत सावधानी रखने की जरूरत है।
लव- पारिवारिक सदस्यों के बीच सामंजस्य पूर्ण तालमेल रहेगा। किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति से मेलजोल आपकी छवि को खराब कर सकता है।
स्वास्थ्य- अत्यधिक व्यस्तता और कार्यभार का असर स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। कुछ समय अपने आराम के लिए भी व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग-
आसमानी, भाग्यशाली रंग- 6
*मकर* – पॉजिटिव- फाइनेंस संबंधी कोई भी कार्य करते समय पहले उससे संबंधित पूरी जानकारी हासिल करें, इससे आपको अवश्य ही सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे। वक्त के अनुसार अपने व्यवहार में परिवर्तन लाने से आपके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा।
नेगेटिव- किसी भी बाहरी व्यक्ति से मुलाकात करते समय अपनी कोई भी गोपनीय बात को उजागर ना करें, क्योंकि कोई आपकी बातों का गलत इस्तेमाल कर सकता है। कुछ समय परिवारजनों तथा बच्चों के साथ उनकी समस्याओं को समझने और सुलझाने के लिए जरूर निकालें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में अपनी कार्यप्रणाली किसी से भी शेयर ना करें। हालांकि कर्मचारियों और साथियों से पूरी मदद मिलेगी। उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगी। नौकरीपेशा लोगों का अपने ऑफिस में वर्चस्व बना रहेगा।
लव- पति-पत्नी के बीच भावनात्मक संबंध मधुर होंगे। युवा वर्ग अपनी दोस्ती में मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें।
स्वास्थ्य- तनाव और डिप्रेशन की स्थिति से बचने के लिए सकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों के साथ कुछ समय अवश्य व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 5
*कुंभ* – पॉजिटिव- समय की गति आपके पक्ष में है। इसका सदुपयोग करना है आपकी योग्यता पर भी निर्भर करता है। मुश्किल से मुश्किल सवाल का भी जवाब आसानी से प्राप्त हो सकता है। दोस्तों के साथ भी खुशनुमा समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- किसी भी अपरिचित व्यक्ति के साथ दूरी बनाकर रखें, आप किसी साजिश या षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं। रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुएं खराब होने से सुधार कार्यों में पैसा खर्च होगा। घर में खराब चीजें नहीं रखनी चाहिए।
व्यवसाय- आज कार्यक्षेत्र में कड़े और खास फैसले लेंगे। जिससे लंबित पड़े काम शीघ्रता से निपट जाएंगे। जिसका फल आपको भविष्य में प्राप्त होगा। नौकरीपेशा लोगों से अधिकारी पूरी तरह संतुष्ट रहेंगे। लव- संतान की विवाह संबंधी खरीदारी के लिए पारिवारिक लोगों के साथ सलाह-मशवरा होगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- उचित आहार और आराम लेना भी जरूरी है। अत्यधिक कामकाज व मेहनत के चक्कर में अपना स्वास्थ्य खराब ना करें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 8
*मीन* – पॉजिटिव- आज आपको कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त होने वाली है। कोई पारिवारिक मसला भी हल होने से घर का वातावरण सुकून और शांति बना रहेगा। परिवार के साथ मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम बन सकता है।
नेगेटिव- अपनी भावनाओं पर संयम रखें। किसी भी तरह के विवाद से दूर रहें। इस समय अपनी मनोवृत्ति को सकारात्मक बनाकर रखने की जरूरत है। विद्यार्थियों को किसी प्रोजेक्ट में विफलता मिलने से उनका आत्मबल कमजोर हो सकता है।
व्यवसाय- बिजनेस में फिलहाल कोई बदलाव लाने की कोशिश न करें। रुकी हुई पेमेंट अथवा उधार दिया हुआ पैसा समय पर मिल जाएगा। नौकरीपेशा लोगों को काम करने के तरीको में बदलाव लाने से बेहतर नतीजे मिलेंगे।
लव- जीवनसाथी तथा परिवारजनों को अपनी योजनाओं में जरूर शामिल करें। कुछ समय मनोरंजन व मौज मस्ती में भी व्यतीत होगा।
स्वास्थ्य- आपकी लापरवाही की वजह से कोई पुरानी स्वास्थ्य संबंधी समस्या दोबारा उभर सकती है। अपना उचित इलाज अवश्य ले।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3