कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा दिये गए निर्देशों के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी पी पी सिंह द्वारा शुक्रवार को जिले के दूरस्थ ग्राम खितौली एवं कुठिया महगवां सहित सीएम राइस विद्यालय करेला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीईओ द्वारा रैपिड 30 कार्यक्रम की समीक्षा की गई। इस दौरान विद्यालयों में छात्रों की कम उपस्थिति हेतु स्टाफ को छात्रों के घरों में संपर्क कर विद्यार्थियों को विद्यालय में रोजाना आने के लिए प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया गया।
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खितौली में निरीक्षण के दौरान शिक्षकों द्वारा डेली डायरी अद्यतन नहीं पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री सिंह द्वारा प्राचार्य को शिक्षकों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुठिया महगवां का निरीक्षण किया जाकर विद्यार्थियों से संवाद कर रैपिड 30 कार्यक्रम का फीडबैक लिया जाकर विद्यालय द्वारा किये जाने वाले अपार आईडी जनरेशन कार्य की भी समीक्षा की गई। सीएम राइज करेला के निरीक्षण के दौरान सीमित स्थान व संसाधन होने के बावजूद भी प्राचार्य एवं स्टाफ द्वारा किये जा रहे सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की गई। निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक राजेश अग्रहरी,विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जितिन लहोरिया,भी उपस्थित रहें।