रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। स्थानीय नेहरू पार्क में अग्रवाल समाज महिला मंडल एवं अखिल भारतीय अग्रवाल महिला महासभा की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज की गतिविधियों पर चर्चा की गई एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई जिसमें जनवरी में मकर संक्रांति पर्व पर अखिल भारतीय अग्रवाल महिला महासभा द्वारा पतंग सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में सभी वर्ग की महिलाएं एवं बच्चे भाग लेंगे। बैठक में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी समाज की सभी महिलाएं एवं बच्चों को पिकनिक पर ले जाने का प्रोग्राम बनाया गया है। जहां पर महिलाओं एवं बच्चों के लिए बहुत सारे गेम एवं कार्यक्रम किए जाएंगे। बैठक में प्रदेश प्रभारी भारती अग्रवाल, संभागीय संयोजक अनीता गुप्ता, नगर अध्यक्ष निरुपमा अग्रवाल, सलाहकार सुधा अग्रवाल, महामंत्री रीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कुसुम अग्रवाल, मंत्री अंजू अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य सविता अग्रवाल, भावना , दीप्ति अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, रेखा एम. अग्रवाल आदि सदस्यों ने भाग लिया । अंत में सविता अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया ।