रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सदन में बाबा साहेब अम्बेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में नगर कांग्रेस द्वारा बाबा साहेब की मूर्ति के समक्ष एकत्र होकर अमित शाह के इस्तीफे एवं सदन में माफ़ी मांगने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने कहा कि अमित शाह का बयान शर्मनाक है। सदन में इस तरह के अशोभनीय व्यवहार से सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है। उन्हें तत्काल मंत्री पद से त्यागपत्र देकर सदन में माफ़ी मांगनी चाहिए। जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डन पाण्डेय,नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, संगठन मंत्री मधुसूदन यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल फौजदार, चंदगोपाल मलैया, अनोखी राजोरिया ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर अजय सैनी, महेश पाण्डेय, बबलू राठौर, कमलेश बाथरे,बिजेंद्र राजपूत, फेजान उल हक, गुलाम मुस्तफ़ा ,आफरीद खान,दीपक सिसोदिया, विशाल प्रधान, अजय शर्मा, नंदू बावरिया, धीरज बहुत्रा सत्यम तिवारी, जागेश यादव सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे।