सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के 114वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन होटल करन, छिन्दवाड़ा में किया गया.स्थापना दिवस के उत्सव का प्रारम्भ बैंक के संस्थापक श्री सर सौराब पोचाखानावाला के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया. स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक ने अपने ग्राहकों को सम्मानित किया एवं बैंक के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया. इस अवसर बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख श्री कुमार उत्कर्ष, मुख्य प्रबंधक श्री रोहितास यादव, आलोक कुमार, संजय कुमार,सत्यार्थ गोस्वामी एवं क्षेत्रीय कार्यालय छिन्दवाड़ा एवं शाखाओं के कर्मचारी उपस्थित रहे. कार्यकम में सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख श्री कुमार उत्कर्ष ने बैंक की स्थापना से आज तक के इतिहास का संक्षिप्त वर्णन किया. श्री उत्कर्ष ने कहा की सेंट्रल बैंक हमेशा से राष्ट्र सेवा के लिए कार्य करता आया है और आगे भी बैंक अपनी सेवाओं के माध्यम से वित्तीय समावेशन और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देता रहेगा. इस अवसर पर बैंक के ग्राहकों ने भी अपने सम्बोधन में सेंट्रल बैंक की सेवाओं की प्रसंशा की .
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपने 114वें स्थापना दिवस के अवसर पर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया। इस शुभ अवसर पर बैंक ने क्षेत्रीय कार्यालय, छिन्दवाड़ा में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया.
स्थापना दिवस के मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय, छिन्दवाड़ा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों स्थानीय लोगों ने भाग लिया। इस शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच, रक्तचाप एवं मधुमेह परीक्षण, और विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श की सुविधा प्रदान की गई।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान प्रतिभागियों को उनके स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक जानकारी प्रदान की गई, साथ ही उन्हें नियमित स्वास्थ्य जांच की महत्ता के बारे में जागरूक किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में बैंक के कर्मचारियों और स्थानीय चिकित्सकों का विशेष योगदान रहा।
स्कूल में शिक्षा सामग्री का वितरण
समाज में शिक्षा के महत्व को
प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने आदिवासी बालक छात्रावास, छिन्दवाड़ा के छात्रों को शिक्षा सामग्री वितरित की। बच्चों को स्कूल बैग और अन्य आवश्यक सामग्री दी गई। यह पहल विशेष रूप से उन बच्चों के लिए थी जो सीमित संसाधनों के कारण अपनी पढ़ाई में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने बच्चों के साथ संवाद किया और उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में प्रेरित किया। बच्चों और शिक्षकों ने इस पहल की सराहना की और इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समुदाय के लोगों के जीवन को बेहतर बनाना और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देना था।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*