रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनीमालवा।स्थानीय जीवा ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल बराखड़ कलां में रविवार को वार्षिकोत्सव मेला केलिडोस्कोप का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से बारहवीं के बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। वार्षिक उत्सव मेला में बताया गया कि अपनी रुचि को किस प्रकार अपने करियर के रूप में अपना सकते हैं। जैसे रंगोली, मेहंदी,मार्केटिंग, बलून डेकोरेशन,नृत्य,गिफ्ट रैपिंग,संगीत, कुकिंग, एअरलाइन्स, कोर्टरूम, न्यूज़ एंकरिंग, रेडियो जैकी, गोआ की झलक, देशी दंगल एवम अन्य गतिविधियों द्वारा सबको प्रभावित किया गया। वहीं मनोरंजन हेतु वाटर पूल, रैन डांस, फुड स्टॉल, सेल्फी पॉइंट इत्यादि का मजा लिया गया। स्कूल डायरेक्टर प्रवीण पणिकर ने बताया गया कि इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को विभिन्न प्रकार के प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है। जहां वे अपने हुनर को प्रदर्शित कर व्यवहारिक उपयोग में ला सकें एवं अपने कॉन्फिडेंस डेहवलप कर केरियर बना सकें। वहीं स्कूल प्राचार्या ज्योति पणिकर द्वारा बताया गया कि स्कूल का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि शिक्षक एवम पालक बच्चों के साथ मिलकर एक सेतु का निर्माण कर उनके भविष्य को संभारें। वर्तमान शिक्षा पद्धति में परसेंटेज का महत्व नहीं रह गया अपितु बच्चा अपने ज्ञान को अभिव्यक्त कर पाए एवम आने वाली चुनौतियों का सामना कर एक बेहतर भविष्य का निर्माण करता है।