कटनी – परिवहन आयुक्त और जिला कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार के परिपालन तथा आरटीओ अधिकारी श्री विमलेश गुप्ता के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान सुशासन सप्ताह के तहत परिवहन विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नात्कोत्तर महाविद्यालय कटनी में एक दिवसीय निशुल्क ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की विस्तार से जानकारी देते हुए वाहन इस्तेमाल के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से तथा नियमों के पालन के लिए लाइसेंस का उपयोग करना अति आवश्यक होनें की जानकारी दी जाकर 60 छात्र-छात्राओं के लर्निंग लाइसेंस बनाए गए। आरटीओ विभाग द्वारा लगाए गए इस निशुल्क कैंप से छात्राओं को मदद मिलेगी। इस दौरान परिवहन विभाग के स्टाफ की मौजूदगी रही।
यह शिविर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बाजपेई प्रभारी प्राचार्य डॉ माधुरी गर्ग के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ इस कार्य में डॉक्टर एस के खरे, डॉ विनय कुमार बाजपेई, डॉ वीरेंद्र कुमार द्विवेदी, डॉ रुक्मणी प्रताप सिंह, तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का सक्रिय सहयोग रहा।