रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर श्री के जी तिवारी गुरुवार को सुशासन सप्ताह के अंतर्गत एवं मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत सिवनी मालवा में आयोजित शिविर में पहुंचे। यहां उन्होंने अब तक प्राप्त आवेदनों का अवलोकन किया एवं आवेदनों के त्वरित गति से निराकरण के निर्देश दिए। कमिशनर ने अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सिवनी मालवा एवं नगर पालिका अधिकारी सिवनी मालवा को निर्देश दिए कि वह शिविर में प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर भारत सरकार के पोर्टल पर आवेदन अपलोड करें। कमिश्नर ने कहा कि सभी डाटा पीएम पोर्टल पर अपडेट किया जाए। बताया गया कि शिविर में मुख्यतः संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि एवं पंजीयन, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, अंत्येष्टि सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, आर्थिक सहायता, सीमांकन बंटवारा एवं अन्य राजस्व से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं। कमिश्नर ने अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए की सभी आवेदनों की रजिस्टर में एंट्री करके एक एक आवेदन का स्वयं परीक्षण कर निराकरण करें। कमिशनर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह विभिन्न ग्राम पंचायत में कल आयोजित होने वाले शिविर की गांव में मुनादी अवश्य कराए और आयोजित शिविरो का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कराए। शिविर में मौके पर मौजूद आवेदन कर्ता श्रीमती मीनाक्षी ने कमिशनर को अवगत कराया की वे 3 साल से शौचालय के लिए परेशान है। वार्ड क्रमांक 3 में उनके आवास है जहां उन्हें शासन की योजना के तहत शौचालय का निर्माण कराना है, तत संबंध में वो आवेदन लेकर शिविर में पहुंची थी। वही आवेदन कर्ता गीताबाई ने कहां की मकान के पट्टे के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। उन्होंने कमिशनर को आवेदन के निराकरण का अनुरोध किया। कमिश्नर ने सभी को भरोसा दिलाया की सभी आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा। दोपहर 2:30 बजे तक शिविर में 48 आवेदन प्राप्त हुए थे।
कमिश्नर ने ग्राम पंचायत जीरावेह में आयोजित शिविर का अवलोकन किया –
कमिशनर श्री तिवारी तत्पश्चात ग्राम पंचायत जीरावेह मैं आयोजित सुशासन जनकल्याण के शिविर में पहुंचे। यहां ग्राम पंचायत भवन में सुशासन सप्ताह अंतर्गत एवं मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत शिविर आयोजित किया गया था। शिविर में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि शिविर के प्रति ग्रामीण में कुछ उदासीनता है क्योंकि पूर्व में दिए गए आवेदनों का निराकरण नहीं हुआ था। कमिश्नर ने सभी ग्रामीणों को समझाइश दी कि शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं उन सब को प्रधानमंत्री पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति निराश ना हो। ग्राम पंचायत के सचिव ने बताया कि शिविर से पूर्व मुनादी कराकर इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया गया था। ग्राम वासियों को 63 सेवाओं एवं 43 योजनाओं का लाभ दिलाने का विशेष रूप से प्रयास किया जा रहा है। कमिश्नर ने ग्रामीणों को कहा कि सभी के सीमांकन, पात्र व्यक्तियों के वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड , संबल योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ को आवेदन प्रस्तुत करने पर परीक्षण कर प्राथमिकता से लाभ दिलाया जाएगा। कमिश्नर ने मौके पर ही सर्वे रजिस्टर का अवलोकन किया। बताया गया कि शिविर में प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। कमिशनर ने मौके पर ही तजिया बाई द्वारा प्रस्तुत कल्याणी पेंशन बुधिया सिंह द्वारा प्रस्तुत वृद्धावस्था पेंशन के आवेदन का अवलोकन किया और ग्राम पंचायत सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताया गया कि ग्राम में आयुष्मान कार्ड के आवेदन ज्यादा संख्या में प्राप्त हुए हैं।
अस्थाई रेन बसेरा एवं शहर में सीसीटीवी कैमरे चालू कराने के दिए निर्देश-
कमिश्नर श्री तिवारी ने सिवनी मालवा में रेन बसेरा न होने की जानकारी प्राप्त होने पर नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि वह अस्थाई रैन बसेरे की व्यवस्था करें, जहां पर टॉयलेट, गीजर, पानी के लिए समुचित व्यवस्था, अलाव की व्यवस्था, कंबल की व्यवस्था रहे। नागरिकों को अवगत कराया की पूर्व में शहर में सीसीटीवी कैमरे लगे थे लेकिन विगत 4 वर्षों से सीसीटीवी कैमरे बंद है। जिससे चोरी और अन्य वारदात हो रही है तो उसका पता नहीं लग पा रहा है। नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि काफी पहले सीसीटीवी कैमरे पुलिस विभाग को हैंडोवर हो गए थे। कमिशनर ने नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि वह पुलिस से समन्वय कर शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाना सुनिश्चित करें। नागरिकों ने अवगत कराया की शहर में गौशाला नहीं है, इस कारण शहर में आवारा मवेशी इधर-उधर घूमते रहते हैं जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। लोगों ने मांग की यदि जमीन मिल जाए तो जन भागीदारी से गौशाला का निर्माण करा सकते हैं। कमिशनर ने अनुविभागी राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए कि वह गौशाला के लिए जमीन देखें। जन सहयोग से गौशाला बन जाएगी। कमिशनर ने निर्देश दिए कि रैन बसेरे की जानकारी से लोगों को अवगत कराने के लिए साइन बोर्ड जरूर लगाए। कुछ दुकानदारों ने बताया कि उनकी दुकानों में बारिश के दौरान छत से पानी टपकता है, सभी दुकानें नगर पालिका की है। कमिशनर ने नगर पालिका अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त होने पर कमिश्नर श्री तिवारी ने अनुविभागी राजस्व अधिकारी श्रीमती सरोज परिहार को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान संयुक्त आयुक्त विकास श्री जीसी दोहर उपस्थित रहे।