कालापीपल(बबलू जायसवाल)नगर परिषद पानखेड़ी में पानी के लिए हर संभव प्रयास कर नागरिकों को पानी पिलाया जा रहा है।लेकिन करोड़ों रुपए से बनी पानी की टंकी धूल खा रही है।नगर परिषद उसका कोई उपयोग नहीं कर रहा है।इसी वजह से सीमेंट कंपनी उसको अपना प्रचार का जरिया बन चुकी है।जिम्मेदारों का इस और कोई ध्यान नहीं है।इस पानी की टंकी को रिपेयरिंग करा कर,उसका उपयोग करें..!