एडीएम श्रीमती परस्ते ने राजस्व मामलों की गहन समीक्षा करते हुए फौती, नक्शा शुद्धिकरण,अविवादित नामांतरण,बटवारा और सीमांकन के लंबित प्रकरण के संबंध में समाधान कारक उत्तर नहीं दिए जाने पर पटवारी रोमा मोटवानी को डांट फटकार लगाई। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर प्रकरणों में विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने पटवारी के विरुद्ध सख्त एक्शन लेने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। शिविर में नन्हवारा कला और नन्हवारा खुर्द के ग्रामीण जनों की मौजूदगी रही।