शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में आज दिनांक 9 दिसंबर 2024 को भारतीय ज्ञान परम्परा से संबंधित अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से संबंधित अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत प्रथम दिवस निबंध प्रतियोगिता एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के मार्गदर्शन में प्रभारी प्राचार्य डॉ. विमला मिंज द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी से प्राचार्य डॉ.सुनील बाजपेई, ने अपने उद्बोधन में भारतीय संस्कृति एवं ज्ञान परंपरा की विशेषताओं पर प्रकाश डाला और युवा पीढ़ी को इससे प्रेरणा लेने के लिए संबोधित किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ विमला मिंज ने अपने स्वागत भाषण में जिले की विभिन्न महाविद्यालय से उपस्थित हुए दल प्रभारी एवं प्रतिभागियों से प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया और अपनी प्रतिभाओं के प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रेरित किया। महाविद्यालय की भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ.प्रज्ञा अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी उपस्थित दल प्रभारियों एवं प्रतिभागियों को दी गयी । इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालय विजयराघवगढ़ से डॉ. सुमन पुरवार, निर्णायक डॉ रंजन पटोरिया, श्री नागेंद्र यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिले के स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद ,शासकीय महाविद्यालय सिलोड़ी,शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी,शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी, शासकीय महाविद्यालय बरही,वीरांगना रानी दुर्गावती महाविद्यालय बहोरीबंद, शासकीय महाविद्यालय विजयराघवगढ़, शासकीय महाविद्यालय उमरिया पान, राजीव गांधी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय रीठी, शासकीय महाविद्यालय बड़वारा, साईं नाथ महाविद्यालय कटनी, नालंदा बी.एड. महाविद्यालय कटनी,बारडोली बी.एड. महाविद्यालय कटनी के दल प्रभारी और छात्राएं उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में महाविद्यालय से डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, डॉ. किरण खरादी,डॉ. वीणा सिंह,श्रीमती वंदना मिश्रा, डॉ .आर.के.गुप्ता,प्रो.अमिताभ पांडे,प्रो.के.जे.सिन्हा समस्त अतिथि विद्वान, स्ववित्तीय अतिथि विद्वान एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में समिति सदस्य श्रीमती नेहा चौधरी, डॉ. के.जी सिंह,डॉ अपर्णा मिश्रा, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. फूलचंद कोरी,डा. सपना झारिया, आंजनेय तिवारी, भीम बर्मन,प्रेमलाल कांवरे, देववती, प्रियंका सोनी, सृष्टि श्रीवास्तव,मैत्रयी शुक्ला, ने योगदान दिया कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय भारद्वाज के द्वारा किया गया।