MPNEWSCAST
कटनी – मप्र शासन और भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओँ के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन खोला गया है। इस सम्बंध में कृषि उपसंचालक ने बताया कि ई-कृषि यंत्र पोर्टल ऑनलाइन के माध्यम से शासन द्वारा कृषि यंत्रों के लिए अनुदान आधारित योजनाओं के आवेदन ऑनलाईन कर सकते है। फ़ूड एंड न्यूट्रीशियन सिक्योरिटी व राष्ट्रीय मिशन ऑन एडिबल ऑयल योजनाओँ में के माध्यम से स्प्रिंकलर,ड्रिप सिस्टम, मिनी स्प्रिंकलर सेट, पाइप लाइन पम्पसेट हैप्पी सीडर सुपर सीडर आदि प्रदाय किये जायेंगे। 31 दिसम्बर तक पोर्टल खुला रहेगा। किसान निर्धारित तिथि अनुसार अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।