रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। सिंधु सेवा समिति द्वारा संत साधु वासवानी जी के जन्मोत्सव का कार्यक्रम साधु वासवानी विद्या मंदिर ग्वालटोली में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिंधी पंचायत अध्यक्ष श्री राम नवलानी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का उद्घाटन श्री राम नवलानी द्वारा बच्चों द्वारा बनाई हुई विज्ञान प्रदर्शनी का फीता काटकर किया गया। समस्त अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया उसके उपरांत बच्चों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में स्कूल के समस्त बच्चों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। स्कूल समिति अध्यक्ष जगदीश नवलानी द्वारा बताया गया इस वर्ष संत साधु वासवानी जी का जन्म उत्सव बहुत हर्ष उल्लास से 25 नवंबर से 01 दिसंबर तक मनाया जा रहा है । उक्त कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी, क्ले मॉडलिंग एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । साथ ही बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डांस, नाटक एवं संगीत गायन की प्रस्तुति दी जाएगी । साधु वासवानी जी के जन्म उत्सव कार्यक्रम में सुबह को सुखमनी साहिब का पाठ किया गया। उसके उपरांत बच्चों द्वारा हाथों में पोस्टर लेकर जागरूकता रैली निकाली गई । साधु वासवानी जी का जन्मदिन 25 नवंबर “मीटलेस डे “के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्य सुरेश राजदेव, लक्ष्मीचंद रतनानी, सुरेश मूलचंदानी, विजय जुगलानी, दीपक राज, महेश नवलानी, हरदयाल जमनानी, विकास रतनानी, रेखा रतनानी, अमृता नवलानी, स्कूल प्राचार्य अरुण दुबे, मुख्य अध्यापिका श्रीमती ममता दुबे, पंकज श्रीवास्तव, समस्त शिक्षक एवं स्टाफ उपस्थित थे |