कालापीपल(बबलू जायसवाल)मंगलवार को संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।नवनिर्मित नगर परिषद पानखेड़ी कार्यालय में सीएमओ संतोष कुमार पाराशर ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर एकता और अखंडता की शपथ दिलाई,परिषद कर्मचारी व पार्षदों को”संविधान दिवस”के अवसर पर सामूहिक रुप से राष्ट्र कीं एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए संविधान की शपथ दिलाई गई।यह दिन संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रति वर्ष मनाया जाता है।इस दौरान नगर परिषद पानखेड़ी सीएमओ संतोष पाराशर पार्षद दिनेश शर्मा,रमेश भिलाला,राजेश मालवीय,पार्षद प्रतिनिधि,मनोज परमार, संजय कछवाय,महेश पुष्पद,बाला प्रसाद,राजेश नायक,हिमांशु,शुभम एवं पार्षद प्रतिनिधि,जनप्रतिनिधि,स्व सहायता समूह की महिलाएं,पत्रकार आदि उपस्थित रहे..!